Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विकासखंड मनकापुर के न्याय पंचायत विद्यानगर में पीडब्ल्यूडी मार्ग जलमग्न राहगीरों का आवागमन प्रभावित

विकासखंड मनकापुर के न्याय पंचायत विद्यानगर में पीडब्ल्यूडी मार्ग जलमग्न राहगीरों का आवागमन प्रभावित

अवध की आवाज,, ब्यूरो चीफ
गोंडा। न्याय पंचायत विद्या नगर ग्राम सभा विद्या नगर में विद्यालय किसान इंटर कॉलेज से ककरा हवा तक लगभग 2 किलोमीटर मार्ग गड्ढा युक्त है व रास्ता राहगीरों को आने-जाने में आने जाने में होती है परेशानी लगातार बारिश। और क्योंकि पूरा मार्ग पीडब्ल्यूडी होते हुए गड्ढा युक्त जगह-जगह गड्ढे में पानी भरा होने से आने जाने वाले लोगों को बहुत ही होती है परेशानी लोग गिर गिर पड़ते हैं आए दिन दो पहिया चार पहिया में एक्सीडेंट होता रहा है। इस प्रकार से इस सड़क के बारे में इससे पहले भी सांसद ,, मंत्री लोगों से चर्चा किया जा चुका है लेकिन फिर भी केवल चर्चा युक्त ही रहा है।
विद्या नगर किसान इंटर कॉलेज से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी अर्थात ककरहवा होते हुए सुमेरपुर बालपुर तुर्का डीहा से जुड़ता है। यह मार्ग अति महत्वपूर्ण है इसमें सांसद, विधायक , जिला पंचायत लोग चार पहिया वाहन का काला शीशा लगा कर के बंद कर लेते हैं और सर से गाड़ी से निकल जाते हैं। बताते चलें कि ग्राम प्रधान ,,जिला पंचायत सदस्य उन लोगों को भी चाहिए की इस सड़क का निर्माण कार्य के विषय में उच्च स्तरीय बात करें। क्योंकि आम आदमी को मुख्य रूप से अच्छा मार्ग समय से विद्युत आपूर्ति का होना मुख्य मुख्य रूप से मूलभूत आवश्यकताएं हैं।
जबकि बीजेपी शासक लोगों का एक यही है मुद्दा रहा की सड़क मार्ग में कहीं भी गड्ढा नहीं रहेगा
माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश को जो भी सड़क गड्ढा युक्त होंगी उन सभी को गड्ढा मुक्त करा दिया जाएगा लेकिन आलम यह है भाइयों की उनके इन वचनों का उल्टा ही हो रहा है जैसा कि यह न्याय पंचायत विद्या नगर , ग्राम पंचायत विद्या नगर की सड़कों का नजारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *