Home > पूर्वी उ०प्र० > प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के नाम पर घूस माँगने वाले व्यक्ति के खिलाफ उपजिलाधिकारी से मिल कर नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निशा ने की शिकायत

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के नाम पर घूस माँगने वाले व्यक्ति के खिलाफ उपजिलाधिकारी से मिल कर नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निशा ने की शिकायत

इकबाल खान
बलरामपुर। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के नाम पर घूस माँगने वाले व्यक्ति के खिलाफ जिलाधिकारी से मिल कर शिकायत करने पहुंची सभासद और पीड़ित परिवार के साथ नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निशा प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिक अध्यक्ष किताबुन्निशा ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया । सभासद प्रतिनिधि माबूद अहमद ने बताया किl 27-10-2018 को अपने निजी कार्य से अस्पताल गया था । कुछ देर बाद मोबाइल से मुझे सूचना मिली कि कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास बनाने के संबंध में स्थान का चयन करने आया है जो लाभार्थियों से बदसलूकी कर रहा है। वह पैसे की मांग कर रहे हैं और कह रहा है कि काम करवाना है तो पैसा खर्च करना पड़ेगा।  मैं वहां से भाग कर अपने वार्ड में आया वहां काफी लोग खड़े थे । मैंने उस व्यक्ति का नाम पूछा तो उसने नाम बताने से इंकार कर दिया कहने लगा कि नाम जानकर क्या करोगे ?  प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना बनवाने के संबंध में जांच करवाने आया हूं। मैंने पूछा कि पैसा किस बात की मांग रहे हो तो उसने अपनी बात को दोहराते हुए बोला कि खर्चा तो लगेगा खर्चा नहीं दोगे तो किसी का काम नहीं होगा । तुम कौन होते हो पूछने वाले जिससे मायने फौरन ए0पी0ओ0 डुडा से फोन नंबर 857300 2254 शिकायत किया । एपीओ साहब ने मेरी बात सुनने के बाद कहा कि आप उसे मेरे पास भेज दें । फिर वह व्यक्ति भड़क कर बोला कि मेरा नाम राजेश श्रीवास्तव है अब तुम्हारे वार्ड में किसी को भी व्यक्ति का काम नहीं होगा और ज्यादा से ज्यादा तुम मेरा ट्रांसफर करवा सकते हो और कुछ नहीं करवा सकते हो।  वहां से चला गया । प्रतिनिधि होने के नाते मैं अपने फर्ज का निर्वाह कर रहा था । देश की इतनी बड़ी प्रभावशाली योजना को राजेश श्रीवास्तव अवैध तरीके से पैसे वसूल कर कलंकित कर रहा है तथा वह व्यक्ति वहां से जाकर मेरे खिलाफ फर्जी प्रार्थना पत्र दिया जिसके कारण मेरी छवि धूमिल हुई। जब कि जांच करने वाला व्यक्ति कई लाभार्थियों से पैसे ले चुका है और दूसरी किस्त के पैसे भी मांग रहा है । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निशा, अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली, शफीक अहमद, मोहम्मद दिलशाद,विनोद गिरी (सदस्य जिला योजना समिति सभासद) करुणेश सिंह सभासद, रेनू मिश्रा, संजय कुमार मिश्रा, खलीकउररहमान,पुनीत मिश्रा,आयशा खातून, माधव कश्यप, शरीफ उर्फ सब्बर,राघवेंद्र कांत सिंह, मोहम्मद वकील अंसारी, कुलदीप वर्मा, श्रद्धानंद सिंह, सुभाष पाठक,शमशाद अहमद,इसरार अहमद,अजीत त्रिपाठी, नजीर राईनी सहित नगर पालिका के सभासद और सभासद प्रतिनिधि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *