Home > पूर्वी उ०प्र० > मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद के विभिन्न हाईस्कूल एवं इण्टर कालेजों में किया गया वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन-

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद के विभिन्न हाईस्कूल एवं इण्टर कालेजों में किया गया वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन-

रिपोर्टर श्याम किशोर गुप्ता

बलरामपुर ः आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बुधवार को जनपद में विभिन्न हाईस्कूल व इण्टर कालेजों में मतदान संबन्धी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से छात्र/छात्राए लोकतंत्र निर्वाचन व मतदान के प्रति अपनी जानकारी, निष्ठा, सुझाव, अभिरुचि व जागरूकता आदि अभिव्यक्ति कर सके। इस क्रम में एमपीपी इण्टर कालेज, लोकमान्य तिलक इण्टर कालेज पचपेड़वा बलरामपुर, भगवती आदर्श इण्टर कालेज बलरामपुर, ईशावश्यम् एजूकेशनल इण्टर कालेज तुलसीपुर, सरदार बल्लभ भाई पटेल इण्टर कालेज श्रीदत्तगंज, स्कालर एकेडमी इण्टर कालेज उतरौला बलरामपुर, स्व0 रामतीरथ चैधरी कन्या इण्टर कालेज समेत विभिन्न कालेजों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य व विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिनांक 04 मार्च से 06 मार्च तक जिले के सभी ग्रामों के ग्राम पंचायत भवन, स्कूल, अस्पताल, सरकारी भवन, सार्वजनिक स्थलों, व्यापारिक स्थानों, राशन की दुकानों , रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि स्थानों पर स्वीप से संबन्धित स्लोगन वाले स्टीकर पोस्टर बैनर व होर्डिंग लगाये जायेगे।
—————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *