Home > पूर्वी उ०प्र० > बस्ती आएंगे सीएम योगी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे

बस्ती आएंगे सीएम योगी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे

बस्ती। बस्ती में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिले में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व ब्लाक स्तरीय आयोजन संपन्न हो चुका है। शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व विशिष्ट अतिथि के रूप में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को करेंगे। अतिथियों के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 20 दिसंबर को होगा। इसके साथ ही समापन 29 दिसंबर को किया जाएगा। बताया कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से पूरे देश में पिछले तीन सालों से सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। उसी क्रम में बस्ती जिले में भी तीसरा सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि इस इस खेल महाकुंभ का जो उद्देश्य है, खासकर ग्रामीण पृष्ठ भूमि के खेलों को और खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। उनको आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराना। इस दृष्टि से खेल महाकुंभ का आयोजन प्रधानमंत्री के निर्देश पर हम लोग कर रहे हैं। बस्ती का सांसद खेल महाकुंभ अपने उन सभी उद्देश्यों में पूर्णतया सफल है, जो उद्देश्य इस खेल महाकुंभ का है, साथ ही साथ हमारे विद्यार्थियों के लिए भी कुछ कार्यक्रम यहां होते हैं, जैसे की निबंध, चित्रकला, रंगोली ऐसी कई प्रतियोगिताएं होती हैं और बस्ती के जो कलाकार हमारे हैं, उनके लिए भी हम कई प्रतियोगिताएं करते हैं। जिले के सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि इस बार खेल महाकुंभ में प्रतिदिन कम से कम 30 इवेंट होगा। कहा कि 30 प्रकार के खेल हैं, प्रतिदिन होंगे। कहते हैं कि पिछली बार लगभग 4 लाख लोग आए थे इस बार साढ़े चार लाख लोगों के आने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *