Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > उपभोक्ता त्रस्त विभाग मस्त बैंक का नेटवर्क ध्वस्त ठप्प रहा बैंकिंग कार्य

उपभोक्ता त्रस्त विभाग मस्त बैंक का नेटवर्क ध्वस्त ठप्प रहा बैंकिंग कार्य

मोहम्मद खालिद

खोड़ारे गोण्डा:उपभोक्ता त्रस्त विभाग मस्त बैंक का नेटवर्क ध्वस्त ठप्प रहा बैंकिंग कार्य ।
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक केशवनगर ग्रांट के नाम से गौराचौकी बाजार स्थित बैंक में लगभग एक सप्ताह से नेटवर्क न रहने से बैंकिंग कार्य बाधित रहता है ग्राहक का लेनदेन न होने से बैंक का चककत लगा कर परेशान होकर अन्यत्र मिनी या सीयसपी सेंटर से निकालने के लिए मजबूर है जिसमे ग्राहक को अतिरिक्त पैसा देना पड़ता है वैंक कर्मी के मुताबिक बीएसएनएल लैड लाइन के केबिल मसकनवा से हथियागढ़ के बीच फाल्ट होने से यह समस्या बनी हुई है करिया गौरा बुजुर्ग अब्दुल अजीज पिको रा ,जमादार सुकरौली ,गुड़िया देवी निवासी परसा ने बताया कि हम लोग कई दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे है लेकिन नेटवर्क न होने से वापस घर जाना पड़ता है जबकि इस समय पैसे की जरूरत ज्यादा है इनयतुल्लाह गाजियापुर ने बताया कि कई दिनों से खाता खुलवाने के लिए आते है लेकिन बैंक में नेटवर्क न होने से खाता नही खुल पाता जब इस बावत आर एम गोण्डा एम के गुप्ता के न0 पर जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *