Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मलिक एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी 301 गौरा विधानसभा कि एक शाम गंगा जमुनी तहजीब के नाम ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ

मलिक एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी 301 गौरा विधानसभा कि एक शाम गंगा जमुनी तहजीब के नाम ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ

मोहम्मद खालिद

खोडारे गोंडा :-रविवार शाम गंगा जमुनी तहजीब के रूप में मलिक एजुकेशन एंड वेलफ़ेयर सोसाइटी गौरा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बभनजोत के ग्राम के तत्वाधान में मुशायरा एवंकवि सम्मेलन का आयोजन गौरा विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी अब्दुल कलाम मलिक ने अपने निवास स्थान ग्राम सभा राघव बस्ती में जाने माने शायरों एवम कविता के क्षेत्र में प्रशिद्ध हासिल किए हुए कवियों एवम शायरों ने अपनी कविता पढ़कर श्रोताओ का मनमोह लिया ।
ग्राम पंचायत राघव बस्ती में मलिक एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी 301 गौरा विधानसभा कि एक शाम गंगा जमुनी तहजीब के नाम ऑल इंडिया मुशायरा व का सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन का उदघाटन गौरा विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अब्दुल कलाम मलिक द्वारा किया गया। इस विकासखंड में 15 साल बाद मुशायरा व कब सम्मेलन का आयोजन करा कर आयोजक बसपा के पूर्व प्रत्याशी श्री मलिक के छोटे भाई अब्दुल हफीज मलिक द्वारा जनता का दिल जीत लिया है। ऐसे कार्यक्रम से क्षेत्र में निखार आता है क्षेत्रवासियों में इस कार्यक्रम के तहत काफी उत्साह देखा गया राघव बस्ती को ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन के लिए दुल्हन के तरह खूबसूरत सजाया गया था जो देखने लायक था। मुशायरा सुनने वालों का तांता लगा रहा लोग पूरी रात मुशायरे का आनंद लेते रहे सम्मेलन की अध्यक्षता आचार्य प्रमोद कृष्णम जी रहे शायरों ने अपने पाकीजा कलामों से बैठे जनसमूह का खूब मन मोहा संचालन नदीम फर्रुख ने किया। पूरे मुशायरे की सरपरस्ती अब्दुल लतीफ मलिक ने किया जबकि कन्वेनर बसपा के युवा नेता मंजूर मलिक रहे। इतने सालों बीत जाने के बाद यहां के लोगों में मुशायरे के लिए काफी उत्साह देखने को मिला। क्षेत्रीय लोगों ने मुशायरे में आयोजक अब्दुल हफीज मलिक के खुशी में कसीदे पढ़ते हुए दिखाई दे। मुशायरे में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पढ़ा।

मोहब्बत के हसीन सपने आंखों में सजा लो तुम।
तुम ही पर जान देंगे कभी भी आजमा लो तुम।।
वसीम रामपुरी ने पढ़ा
तेरी आंखों की मस्ती से बहकना भी जरूरी है।
फिसलना भी जरूरी है संभलना भी जरूरी है।।
अनामिका अंबर ने पढ़ा
कभी दरिया के भीतर भी समुंदर जाग उठता है।
मिले सम्मान हीरे का तो पत्थर जाग उठता है।।
मेरा ईश्वर तेरा अल्लाह मालिक एक ही सबका मेहरबानी है उसकी तो मुक़द्दर जाग उठता है।
डॉ राहत इंदौरी ने पढ़ा
मेरे अंदर से एक एक करके सब कुछ हो गया रुखसत।
मगर एक ही चीज बाकी है जिसे ईमान कहते हैं।।
फलक सुल्तानपुरी ने पढ़ा
अपने घर की चौखट को छोड़कर चली आई।
दिल में अपने बाबुल का तोड़ कर चली आई।।
अली बाराबंकवी ने पढ़ा
सजदे में डाल देता है वह सर तमाम रात।
आवाज़ उसको देता है बिस्तर तमाम रात।।
मसरूफ फैजाबादी ने पढ़ा
हमारे मुल्क में फसले बहार रहने दो
मोहब्बत को यूं ही बरकरार रहने दो।।
यह देश राम का टोपियों का है।
यहां पर प्यार है आपस में प्यार रहने दो।।

हिना अंजुम ने पढ़ा
तुम्हारे साथ गुजारी शाम की यादें बुलाते हैं।
चले आओ चले आओ इलाहाबाद की रहे बुलाती हैं।।
जफर इमाम मुंबई ने पढ़ा
मैं अमेरिका वाला हूं ना मैं जापान वाला हूं ना।
मेरा दिल हिंदुस्तानी है मैं हिंदुस्तान वाला हूं।।
अन्य शायरों ने जो अपने कलाम पेश की उनमें काविश रूदौली, यूं यूं फरीद, सुरेश मोकलपुरी, हासिम नोमानी, विकास बौखल, अस्मत आजमी मुम्बई, जमील असगर, सबा बलरामपुरी, शाइस्ता सना, सबा आरजू, खुर्शीद हैदर मुजफ्फरनगर, सोहेल आजाद मालेगाव, जमील खैराबादी, अल्ताफ जिया, मंजर भोपाली मैं अपने कलाम पेश कर जनता को खूब मन मोहा।

मुशायरे का रौनक बढ़ाने में मेहमान खुसूसी पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह, पूर्व विधायक जलील खान, पूर्व विधायक रमेश गौतम, रामबरन , जगदीश यादव, हाजी मोहम्मद जकी, माहिम हुसैन, राम जीत निषाद, उदय प्रताप वर्मा एडवोकेट, शाकिर अहमद एडवोकेट सहित अनेकों लोगों का स्वागत अब्दुल हफीज मलिक ने जोरदार तरीके से किया। इस मौके पर लाल साहब, मोहम्मद तुफैल, जावेद,फैज,सारिक,निहाल, नूरुद्दीन, इसरार, राशिद, इस्लाम, खालिक मलिक, निजामुद्दीन, राशिद,फरीद,बाबर, इमरान खान, मोहम्मद मैनुद्दीन खान सहित अनेको लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *