Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अच्छा कार्य करने वाले लेखपाल को करेंगे सम्मानित-एसडीएम सदर

अच्छा कार्य करने वाले लेखपाल को करेंगे सम्मानित-एसडीएम सदर

उप जिला अधिकारी के आदेश का पालन करते हुए लेखपाल ने दो घंटे के अंदर मामले का कराया निस्तारण

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा | जिला अधिकारी मार्कण्डेय शाही द्वारा अनियमितता मिलने पर लगातार कई विभागों के कर्मचारियों के ऊपर कार्रवाई के बाद कहीं ना कहीं विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश का पालन करते दिखाई देने लगे हैं बताते चलें कि एक ग्रुप में लोक उत्थान सेवा समिति द्वारा उप जिला अधिकारी सदर को दिए गए पत्र में ग्रामसभा पूरे शिव बख्तावर विकास खंड झंझरी में स्थित काली मंदिर से राम आशीष मिश्रा महेश तिवारी व रियासत खां मेहंदी के घर तक सड़क नापाई व सड़क निर्माण की शिकायत किया था शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उप जिला अधिकारी सदर कुलदीप सिंह ने तत्काल हल्का लेखपाल योगेश चंद्र श्रीवास्तव को निस्तारण हेतु आदेश दिया हल्का लेखपाल ने उप जिला अधिकारी के आदेश का पालन करते हुए 2 घंटा के अंदर गांव पहुंचकर सड़क नपाई का कार्य पूरा कर लिया और वही पत्र देने वाले लोक उत्थान सेवा समिति के सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 2 घंटा के अंदर हमारे नंबर पर हल्का लेखपाल का फोन आया और जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने मेरे बात को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सड़क नपाई का कार्य शुरू कर दिया तथा नपाई के बाद हम लोगों के मामले का निस्तारण कर दिया वही सर्वेश कुमार मिश्रा व ज्ञान ने बताया है कि डीएम व एसडीएम को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरे पत्र को गंभीरतापूर्वक लेते हुए दो घंटा के अंदर निस्तारण करा दिया वही सारे मामले को लेकर जब उप जिला अधिकारी सदर कुलदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लेखपाल योगेश चंद्र श्रीवास्तव ने अच्छा कार्य किया है ऐसे लेखपाल को हम लोग सम्मानित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *