Home > पूर्वी उ०प्र० > विज्ञान मे 90% पाने वाले विद्मार्थी को विज्ञान प्रेरक के रूप किया जाएगा सम्मानित

विज्ञान मे 90% पाने वाले विद्मार्थी को विज्ञान प्रेरक के रूप किया जाएगा सम्मानित

मऊ-जिला समन्वयक भूपेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि संयुक्त निदेशक,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् उ0प्र0 लखनऊ के अनुपालन में यू0पी बोर्ड परीक्षाओं यथा हाईस्कूल व इण्टरमीडिएटवर्ष 2018 में विज्ञान विषयों में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची विज्ञान प्रेरक के रूप में सम्मानित करने हेतु उपलब्ध कराने के निर्देश है। जिला समन्वयक भूपेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि जो विद्यार्थी हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के विज्ञान विषय में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। वे कार्यालय विज्ञान क्लब मऊ (राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,मऊ) या कौशल विकास कार्यालय विकास भवन,मऊ मे अपना नाम व पता 20मई 2018 सूची में दर्ज करा सकते है । जिससे उनका नाम व पता विज्ञान एवं प्रौद्योगि की परिषद् उ0प्र0 लखनऊ भेजा जा सके और उनको विज्ञान प्रेरक के रूप में सम्मानित किया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *