Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मैंने खुद एसपी को FIR दर्ज करने के लिए कहाः ओमप्रकाश राजभर

मैंने खुद एसपी को FIR दर्ज करने के लिए कहाः ओमप्रकाश राजभर

गोंडा/बलिया उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले से हुई बच्चे की मौत के मामले में अपनी सफाई दी है। रविवार को मंत्री राजभर ने कहा कि उन्होंने एसपी को खुद पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करने को कहा था। बीते शनिवार की देर शाम गोंडा जिले के करनैलगंज से परसपुर की ओर जा रहे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले की गाड़ी से कुचल कर एक बच्चे की मौत का आरोप लगा था। वहीं दुर्घटना के बाद काफिला न रुकने और पुलिस पर लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था। इसी मामले पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बलिया में कहा, ‘मैं एक कार्यक्रम से वापस लौट रहा था, तो रास्ते मे कुछ गाड़ियां मेरे काफिले में आ गई थीं। मैं जब वहां से 25 किलोमीटर दूर निकल गया था, तो मुझे वहां से एसएचओ ने बताया कि आपके काफिले से एक्सिडेंट होकर एक बच्चे की मौत हो गई है, तो मैंने वापस लौटने के लिए पूछा।’ मंत्री राजभर ने आगे कहा, ‘एसएचओ ने मुझे बताया कि यहां जनता काफी गुस्से में है, आपका आना ठीक नहीं है। फिर मैंने एस पी को फोन मिलाया और उनसे काफिले में शामिल गाड़ी की पहचान कर उचित कार्रवाई और मुकदमा दर्ज कराने की बात की। फिर मैंने मुख्यमंत्री से बात की और उचित सहायता दिलाने की बात की। जब माहौल शांत हो जाएगा, तो मैं परिजनों से मिलने जाऊंगा।’ गोसाईं पुरवा निवासी विश्वनाथ का 8 साल का बेटा शिवा सड़क के किनारे खेल रहा था। इसी बीच मंत्री ओमप्रकाश राजभर का काफिला निकला और बच्चा हूटर की आवाज सुनकर भागने लगा। इस दौरान काफिले के वाहन से कुचलकर उसकी मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद भी मंत्री का काफिला नहीं रुका जिससे ग्रामीण नाराज हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *