Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विकासखंड मनकापुर के ग्राम पंचायत घड़ी मजरा भटनिया में रेलवे नर्सरी के सामने मौसम की भारी बारिश से जलभराव पास के निवासियों को आने जाने में बड़ी समस्या।

विकासखंड मनकापुर के ग्राम पंचायत घड़ी मजरा भटनिया में रेलवे नर्सरी के सामने मौसम की भारी बारिश से जलभराव पास के निवासियों को आने जाने में बड़ी समस्या।

अवध की आवाज
ब्यूरो चीफ, गोंडा

गोंडा । जैसा कि सभी लोगों को विदित है कि इस समय मौसम की भारी बरसात जारी है इस बात को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन भी सशक्त है क्योंकि यहां ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान लोगों का जनता के प्रति उदासीनता प्रतीत हो रही है, दिख रही है इस तरह से बताते चलें कि ग्राम पंचायत गड़ी के मजरा भीटिया नर्सरी के सामने जलभराव हो जाने से रहने वाले लोगों का जीवन हो गया है नर किए क्योंकि काफी जलभराव हो जाने से रहने वाले पास के लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं अपना जीवन किस तरह दिनचर्या करें । प्रशासन पूरी तरह इस पर उदासीन है और जनता जनार्दन यहां के आम जनता निवासी लोगों के लिए किसी का भी अपना उत्तरदायित्व नहीं है क्योंकि जबकि माननीय प्रधानमंत्री जी का नारा रहा है कि सबका साथ सबका विकास है। स्वच्छ भारत मिशन का कार्यक्रम चल रहा है इसको मध्य नजर रखते हुए स्थिति यह है कि एक तो बारिश का मौसम से पूरा रास्ता बंद है तालाब सा है। सफाई कर्मी कहीं दिखते ही नहीं हैं और किसी से बात किया जाए ऐसे प्रधान जी से बात किया जाए तो कहते हैं मौसम की बारिश है रास्ता सूख जाएगा । इस तरह मकान के चारों तरफ पानी ही पानी अर्थात तालाब का दृश्य हो गया है । किसी तरह से यहां के पास पड़ोसी लोग अपने दिनचर्या के लिए बाहर निकलते हैं लोग गिर गिर गिर गिर पड़ते हैं।
बताते चलें कि एक प्रकार से सरकार के द्वारा ग्राम सभा में जो भी सरकार के द्वारा अधिकारी मनोनीत किए गए हैं उन लोगों का ग्राम सभा में दर्शन ही नहीं होता है ना ही देखते हैं ना ही लेखपाल इस तरह से जबकि कोरोनाकाल बिल्कुल खत्म नहीं हुआ है शासन का आदेश है कि कहीं भी जगह जगह पर पानी इकट्ठा हो तो सूचित किया जाए पानी कट्ठा होने पर मच्छर लोगों का प्रकोप जारी होगा जिससे डेंगू जैसे महामारी फैलने फैलने का अंदेशा बना है।
जिला प्रशासन से यही अनुरोध हम भाइयों का है हम आम आदमी का है कि इस तरह से करो ना जैसी महामारी वैश्विक बीमारी व डेंगू जैसे महामारी को बुरी तरह बढ़ावा मिलेगा और शासन से भी अनुरोध है कि यह जो ग्रामीण क्षेत्र में अधिकारी लोग की नियुक्ति हुई है जैसे लेखपाल सेक्रेटरी इन लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि ग्राम सभा में लोगों को क्या समस्याएं हैं। जानकारी करें।
इस प्रकार से जलभराव की समस्या को झेल रहे हैं, विनोद कुमार सिंह ,गोपाल सुनार दिलवाले बढ़ाई , गोरख पांडे, रेसर गुरुजी आदि लोगों का बाहर निकलना असंभव सा हो गया है क्योंकि दरवाजा खोलने पर पूरा आगे जलभराव ही है बिल्कुल तालाब का दृश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *