Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > नवोदित साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश” की मासिक काव्य गोष्ठी रॉयलसन् पब्लिक इंटर कॉलेज, भोपतपुर गोंडा में हुई संपन्न

नवोदित साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश” की मासिक काव्य गोष्ठी रॉयलसन् पब्लिक इंटर कॉलेज, भोपतपुर गोंडा में हुई संपन्न

अवध की आवाज ब्यूरो
मनकापुर गोण्डा। नवोदित साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश की मासिक काव्य गोष्ठी रॉयलसन् पब्लिक इंटर कॉलेज, भोपतपुर गोंडा में संपन्न हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता बयोवृद्ध आदरणीय वासुदेव त्रिपाठी जी ने किया । गोष्ठी का संचालन डा०वी०एन०शर्मा ने किया। सरस्वती वंदना करते हुए राम सूरज वर्मा प्रकाश ने कहा- भवसागर में मेरे हित, पतवार उठाना ही होगा गुरुदेव तुम्हें मेरी मेरी नैया, उस पार लगाना ही होगा। इसके बाद सामाजिक विषमता पर प्रकाश डालते हुए शत्रुघ्न सिंह कमाल पुरी ने अपनी रचना प्रस्तुत की -सिर्फ हमारी नहीं साथियों यह है फुल आलम की बात। कोठी और महल क्या जाने फुटपाथों के गम की बात। कोरोना वायरस पर काव्य पाठ करते हुए हनुमानदीन पांडे “बेधड़क” ने कहा- गिलोय तुलसी नीम चिरायता, संभाग लो पीस ।हल्दी सोंठ मिलाएं कर मां को झुकाएं शीश। 2- 2 ग्राम सुबह-शाम गर्म पानी संग खांय । कहें हनुमान बेधड़क करोना जाय। इसी क्रम में रघु भूषण तिवारी ने मानवता पर कटाक्ष करते हुए कहा -पहले के सब देवता हो गए अंतर्ध्यान, राक्षस जैसा हो गया आज का इंसान। कोई भी कुकृत्य है इससे अब दूर नहीं, मानौ मानव हो गया दानव की संतान ।।वरिष्ठ कवि हरिराम शुक्ल ने कोरोना वायरस पर काव्य पाठ करते हुए कहा- कोरोना वीर सेवा में खटते जो रात दिन, प्रशासन भी, सफाई भी नहीं संभव है जिनके बिन । नमन उनको जो सेवारत हैं स्वयं की चिंता ना कर के। कोरोना से डरो ना पर रहो, दूरी बनाकर के।। बालकवि माता प्रसाद पांडे ऋषभ ने कोरोना वारियर्स को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपनी रचना पढ़ी । एक और बालकवि सूरज पटेल ने कोरोनावायरस पर अपनी रचना इस प्रकार प्रस्तुत की -कोरोना धीरे -धीरे फैला बन बैठा महामारी है। विश्व बहुत भयभीत हुआ है ,जीवन जीना भारी है । कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉक्टर वी०एन० शर्मा ने सामाजिक संबंधों पर कटाक्ष करते हुए इस प्रकार काव्य पाठ किया- वेदना घायल किए चुभती हृदय में तीर सी। संबंध का अनुबंध लिखती है कोई शमशीर सी। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे आदरणीय तिवारी जी ने कवियों को आशीष प्रदान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।उक्त अवसर पर वीरेंद्र नाथ पांडे ,राहुल शर्मा, राज शर्मा, विद्यालय के प्रशासक अनूप कुमार शर्मा ,अर्जुन शुक्ला। सहित अनेको गणमान्य व्यक्तियों ने काव्य पाठ का रसास्वादन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *