Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > न्यायपंचायत चंदापुर ओर न्याय पंचायत मझारा की संकुल शिक्षक की मासिक बैठक संपन।

न्यायपंचायत चंदापुर ओर न्याय पंचायत मझारा की संकुल शिक्षक की मासिक बैठक संपन।

गोंडा। कंपोजिट विद्यालय अनभुला तथा कंपोजिट विद्यालय कोडर में सम्पन्न हुई.। बैठक की शुरुआत ए आर पी धीरेन्द्र सिंह तथा गिरीश चन्द्र पाण्डेय द्वारा माँ सरस्वती के माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुई।बैठक की अध्यक्षता क्रमशः सुधाकर मिश्रा एवम राम भवन प्रसाद ने की।विद्यालय की बालिकाओं ने नृत्य के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार सिंह और चन्द्रभान मौर्य ने किया। बैठक में एक लंबे समय के पश्चात विद्यालय खुलने पर तथा कोविड की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए किये जा रहे प्रयासों पर एवं विभिन्न समस्याओं जिनका सामना शिक्षक कर रहे हैं उनपर चर्चा हुई जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभवों को साझा किया। ए आर पी घनश्याम मौर्या एवम अशोक कुमार मौर्य ने आधारशिला, शिक्षक संग्रह, ध्यानाकर्षण, प्रेरणा सूची, प्रेरणा लक्ष्य तथा प्रेरणा तालिका पर विस्तृत चर्चा की । ए आर पी संजय कुमार एवम धीरेन्द्र सिंह ने शिक्षक डायरी क्यों और कैसे भरें ।मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें। सहज पुस्तिका का प्रयोग, विद्यालय रेडिनेश प्रोग्राम आदि बिंदुओं पर सभी शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।कंपोजिट विद्यालय अनभूला ने अपने समस्त स्टाफ के सहयोग से एक बहुत ही आकर्षक टी एल एम की प्रदर्शनी लगाई जिसका सभी उपस्थिति लोगों द्वारा अवलोकन किया गया और सभी ने इस प्रदर्शनी की प्रशंसा की।उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक श्याम सुंदर सिंह में विद्यालय के बेहतर प्रबन्धन, आपसी सहयोग, समय प्रबंधन आदि बिंदुओं पर अपने विचार रखे।कंपोजिट विद्यालय अनभुला के शिक्षक अजय विश्वकर्मा ने विज्ञान के प्रयोगों से संबधित छात्रों द्वारा बनाए गए टी एल एम का प्रदर्शन बच्चों से कराया। कंपोजिट विद्यालय की शिक्षिका मधु सिंह, शमीम बानो, अनीषा आदि ने टी एल एम का प्रदर्शन कर दिखाया कि किस प्रकार हम टी एल एम का उपयोग करके आसानी से किसी विषय वस्तु को बच्चों को समझा सकते है। ए आर पी गंगेश्वर प्रसाद में बाला, रीडिंग कॉर्नर, पाठ योजना आदि पर चर्चा की। उच्च प्राथमिक विद्यालय गोरथनिया के प्रधानाध्यापक ने बच्चों के ठहराव तथा उन्हें पुनः विद्यालय के वातावरण में ढालने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की जो कि व्यवहारिक रूप से अत्यंत आवश्यक है।वजीरगंज ब्लॉक के नवाचारी शिक्षक सुनील कुमार आनंद ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और इंस्पायर अवार्ड की तरफ सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए आग्रह किया की उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चो को इसमें जरूर प्रतिभाग कराए तथा 24 सितंबर को मीना का जन्म दिवस सभी लोग उत्साह पूर्वक मनाए।अंत मे कंपोजिट विद्यालय पूरे लक्ष्मन के प्रधानाध्यापक और पूर्व ए बी आर सी राजनाथ मिश्र ने बैठक को संबोधित किया। बैठक में शारदा प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह,साधना मिश्रा, सुमन कौशल, शिव नरायन पाठक, मनीष सोनी, शिव कुमार, कृपाशंकर शुक्ला, उपमा देवी, प्रीति श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, रूमी, शिव कुमार सिंह, शिव श्याम मौर्या,चंद्रेश भारती आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *