Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > कजरी तीज गणेश पूजा तथा मोहर्रम त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

कजरी तीज गणेश पूजा तथा मोहर्रम त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

सभी धर्मो के लोग अपने अपने त्यौहार घरों पर मनाए इस्पेक्टर कन्हई प्रसाद

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। शुक्रवार को मोतीगंज थाना परिसर में थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमें सभी धर्म के लोगों को बुलाकर शासन के निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई और आने वाले सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से अपने घरों में मनाने की अपील की गई।

मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बैठक में आए हुए लोगों से आह्वान किया कि आने वाले आगामी कजरी तीज गणेश पूजा तथा मोहर्रम का त्यौहार अपने घरों पर ही मनाएं मंदिर व मस्जिद में जाने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इस समय पूरा कोरोना 19 वैश्विक महामारी की चपेट में है जान है तो जहान है इसीलिए सभी लोगों को 2 गज की दूरी बनाकर के ही रहना है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने सभी ताजियादारो से अपील किया कि इस बार मोहर्रम कोई भी ताजिया ताजिया नहीं रखेगा और ना ही कोई हिंदू कजरी तीज के पर्व पर शिवालो में जलाभिषेक करेगा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का हम सबको पालन करना है। और इस करोना वैश्विक महामारी से हम सभी को मिलकर इससे जंग जीतना जरूरी है इसीलिए सभी लोग सजग रहें और एक दूसरे से दूरी बनाए रखें इस अवसर पर संभ्रांत लोगों में दुर्गा प्रसाद चौबे दादू प्रधान बृजराज मिश्रा उमेश शुक्ला रामायण तिवारी हाफिज रईस हाफिज मोहम्मद मुजम्मिल राज मोहम्मद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। वहीं थाने के थाना प्रभारी निरीक्षक के अलावा कहोबा चौकी प्रभारी भोला शंकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव उप निरीक्षक सुनील यादव उप निरीक्षक सत्यनारायण चौरसिया उपनिरीक्षक रामअचल सहित थाने के समस्त महिला व पुरुष पुलिस आरक्षी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *