Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > इंडियन बैंक का सर्वर फेल होने से खाताधारकों को करना पड़ रहा समस्या का सामना

इंडियन बैंक का सर्वर फेल होने से खाताधारकों को करना पड़ रहा समस्या का सामना

अवध की आवाज

छपिया, गोंडा। देश में बढ़ रहे वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत शासन प्रशासन द्वारा दैहिक दूरी का पालन करवाने के लिए पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। वही भोपत पुर बाजार स्थित इंडियन बैंक शाखा कठौवा (इलाहाबाद बैंक) लगभग एक सप्ताह से नेटवर्क फेल होने से उपभोक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में काफी भीड़ हो जाने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही हैं। उपभोक्ता गायत्री देवी, शांति देवी, नेहा शर्मा, शिवपूजन यादव, मुस्कान, मैंराज शेख, सतीश वर्मा, गोधर, राकिव अंसारी, सुमित तिवारी, आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि शाखा प्रबंधक से शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ऐसे लचर व्यवस्था में बैंक मैनेजर नेटवर्क फेल की हीला हवाली करते हैं वही खाते मेंआधार कार्ड लिंक करवाने की समस्या को लेकर महीने भर दौड़ते रहना पड़ता है इस संबंध में शाखा प्रबंधक नेटवर्क फेल होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं शाखा प्रबंधक अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक में दो कनेक्टिविटी है एक वोडाफोन का एक बीएसएनल का लेकिन वोडाफोन का नेटवर्क कई दिनों से खराब है। वही बीएसएनल में कम नेटवर्क होने की वजह से कार्य करने में बाधा पड़ती है जिसके कारण आए दिन बैंक में भीड़ इकट्ठा हो जाती है श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक में कर्मचारी कम होने के कारण से भी उपभोक्ताओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *