Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस उपमहानिरीक्षक ने भारत नेपाल सीमा से सटे गांव का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने भारत नेपाल सीमा से सटे गांव का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर सीमा सुरक्षा व परिक्षेत्रीय जनपदों में शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद श्रावस्ती भारत-नेपाल सीमा से सटे गाँवों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया | डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा इण्डो-नेपाल सीमासुईया/मदारगढ़/हकीमपुरवा/भरथारोशनगढ़/असनहरिया/तुरुषमा आदि स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया | इण्डो-नेपाल सीमा पर विभिन्न सुरक्षा ड्यूटी प्वाइंट्स को चेक किया गया तथा सभी सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने एवं मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये |

डीआईजी द्वारा मौके पर उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों / थाना प्रभारियों को स्वतंत्रता दिवस व आगामी त्यौहारों पर भ्रमणशील रहकर अपने- क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिये गये | डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर तत्काल निस्तारण कराया गया एवं शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया | इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती श्री अनूप सिंह, सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *