Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जिला अधिकारी मार्कंडेय शाही के निर्देशन में जिला कृषि अधिकारी ने खाद की 28 दुकानों के लाइसेंस निलंबित, 34 को दिया नोटिस।

जिला अधिकारी मार्कंडेय शाही के निर्देशन में जिला कृषि अधिकारी ने खाद की 28 दुकानों के लाइसेंस निलंबित, 34 को दिया नोटिस।

गोंडा। गोंडा में डीएम ने खाद्य दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। डीएम मार्कण्डेय शाही के आदेश पर जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव व टीम ने लगातार उर्वरकों की दुकानों पर छापेमारी कर अनियमितिता पकड़ी । गड़बड़ी मिलने पर जिला कृषि अधिकारी ने 28 दुकानें निलंबित कर 34 दुकानदारों को नोटिस जारी किया है।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि छापेमारी कर दुकानों पर ई-पॉश मशीनों तथा उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया तो उपलब्ध स्टॉक व रिकार्ड में समानता नहीं पाई गई। इस पर 28 लाइसेन्सी दुकानदारों की दुकानें निलंबित कर दी गई और लाइसेन्सी बन्द 34 दुकानदारों को नोटिस जारी की गई है कि क्यों न उनका लाइसेन्स निरस्त कर दिया जाय। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। फिर भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस सब परेशानियों का देन यही दुकानदार लोग हैं कृषकों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रवर्तन कार्य किया जा रहा है तथा आगे भी डीएम के निर्देशन में दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही जारी रहेगी।पर ये सारी कमियां व्यपारियो में पाई गई । लाइसेंस बनवाने से लेकर कोई भी काम अगर किसी व्यापारी को करवाना हो तो उनको बिना अतिरिक्त चार्ज का कोई काम नही हो सकता है। इन्हीं सब कमियों को शासन प्रशासन दूर करने में सतत प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *