Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > म्रतक की मौत का कारण नही चल सका जांच में जुटी पुलिस व फोरेंसिक टीम

म्रतक की मौत का कारण नही चल सका जांच में जुटी पुलिस व फोरेंसिक टीम

सिर पर गोली मारकर की रामसेवक की हत्या पिता ने तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखाया मुकदमा

म्रतक के गांव पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक (एडिश्नल) कहा जल्द ही करेंगे खुलासा

पिरौना (जालौन)। एट थाने क्षेत्र के ग्राम इगुइकला में देर रात एक 42 वर्षीय युवक की मौत हो जाने से गांव में सनसनी फैल गयी जानकरी के अनुसार रामसेवक 42 वर्ष पुत्र रामलखन घर के बाहर पशुबाड़े के पास सो रहा था सुवह रामसेवक की पत्नी आयी तो देखा की चारपाई खून से लथपथ और चादर भी लथपथ था जैसे ही उसने चादर हटाया तो जोर से चिल्लाई और बेहोस होकर गिर गई चीख सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए कुछ लोगो ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस सीओ राहुल पांडेय कोंच, थाना प्रभारी विनय दिवाकर फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई हैं म्रतक की मौत बन्दूक की गोली लगने से हुई अभी इसकी जांच चल रही हैं म्रतक के पिता रामलखन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है। मामला पुरानी रंजिश का भी हो सकता है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। मृतक के पिता रामलखन पुलिस से रिटायर्ड दरोगा है और मां चंदा रानी पूर्व प्रधान है। वारदात से गावं में तनाव व्याप्त है। म्रतक के तीन सन्ताने है जिनमे नेहा, जसवंत और यशवंत हैं आपको बता दे कि मामला अभी उलझा हुआ है पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगो को पूछताछ हेतु हिरासत में ले लिया मौके पर पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक ने मामला को जल्द खुलासा करने के लिए कहा है और साथ ही बताया कि पहले प्रधानी का चुनाव भी जीते हुए थे। अभी कुछ कहा नही जा सकता इसके लिए टीम बनाई जाएगी और जल्द खुलासा किया जाएगा म्रतक के पिता रामलखन ने बताया कि मेरे तीन लड़के है। जिनमे सबसे बड़ा रामसेवक था यह गांव में खेती बाड़ी, मजदूरी के साथ ट्रक पर भी जाता था क्लिनरी परिचालक का काम करने लगा था कल वह ड्राइवरी लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ से आया था म्रतक के खून के धब्बे गली में जगह जगह पाए गए इसी आधार पर पुलिस ने कुछ लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *