Home > पूर्वी उ०प्र० > भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें- D M

भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें- D M

मऊ-उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित 61 प्रारूपों एवं निर्माण कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिये कि अपने द्वारा कराये गये कार्यो में तेजी लायें। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षो को सख्त निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग की प्रगति ठीक रखे एवं कार्याें की गुणवत्ता भी अच्छी रखे अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि अपने हस्ताक्षर से आकडे़ प्रस्तुत करें सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि अपने विभाग के आकडे़ स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करें। समीक्षा बैठक में भू-माफियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों को समयवद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करायें। मुख्य चिकित्साधिकारी अपनी योजनाओं को कड़ाई से लागू करायें सभी चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। मुख्य चिकित्साधिकारी सभी दवाये स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्धता सुनिश्चित करायें। जननी सुरक्षा के तहत लाभार्थियो को सहायता राशि प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराये। इसी क्रम में विद्युत, पोषण मिशन, कृषि, गन्ना, विद्यालय भवन निर्माण, त्वरित सिचांई लाभ कार्यक्रम, विधवा विकलांग, पी0डब्ल्यू0डी0, वृक्षा रोपण, वन विभाग, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, ग्रामीण अभियन्तरण सेवा, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, डूडा विभाग सहित समस्त सभी विभागों की समीक्षा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *