Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में एसडीएम जगदम्बा सिंह ने किया अवचक निरीक्षण

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में एसडीएम जगदम्बा सिंह ने किया अवचक निरीक्षण

मोहम्मद मैनुद्दीन
गोंडा:-विकास खंड छपिया के मसकनवा मे स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय मे एसडीएम जगदम्बा सिंह के निरीक्षण के दौरान विद्यालय की वार्डन उर्मिला मौर्या जो कागजी दौर में 7जुलाई तक छुट्टी पर थी।वो नदारद मिली।चार्ज प्रभारी वार्डन गीता द्विवेदी के पास पाया गया।एसडीएम मनकापुर ने बताया की छात्राओं का शैक्षिक स्तर खराब है।कक्षा आठ की छात्रा से हिंदी,इंग्लिश के कुछ शब्द ब्लैकबोर्ड पर लिखने को कहे गये। जिसे छात्रा नही लिख पायी। बिद्यालय मे खानपान की व्यवस्था मीनू के हिसाब से सही पाया गया लेकिन नाश्ता मीनू के हिसाब से नही मिल रहा है।स्कूल मे बिस्तर, तकिया, चद्दर फटे पुराने पाये गये।छत से पानी टपक रहा था।वाटर सप्लाई की व्यवस्था भी सही नही थी।विद्यालय मे लगा सीसीटीवी कैमरा व बायोमेट्रिक मशीन भी खराब मिला।एसडीएम मनकापुर ने कङी चेतावनी देते हुये कहा कि अगर व्यवस्था मे सुधार नही किया गया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।विद्यालय मे कक्षा 6 से 8 तक 100 छात्राओं के सापेक्ष मे 55 छात्रायें उपस्थित मिली।जिस पर इस अवसर पर,छपिया की प्रभारी वार्डन गीता द्विवेदी, अमरेन्द्र पाण्डेय, प्रशांत मोर्या, श्रीमती कमलेश, विजयलक्ष्मी आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *