Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > स्वतंत्रता दिवस पर बाल योगियों द्वारा दीपयोग के माध्यम से तिरंगे को सलामी दी जाएगी- योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी

स्वतंत्रता दिवस पर बाल योगियों द्वारा दीपयोग के माध्यम से तिरंगे को सलामी दी जाएगी- योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। इटियाथोक गोंडा जिले के बाल योगियों द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ-अवसर पर जिले की समस्त नियमित योग कक्षाओं में तैयारी पूरे जोर सोर से चल रही है। देश इस बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली थी। और यह दिन भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है।इसी क्रम में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया इस बार स्वतंत्रता दिवस पर दिन नियमित योग कक्षा ग्राम-भट्टपुरवा में बाल योगियों के द्वारा दीपयोग और स्टिकयोग का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां पूरे जोर सोर से चल रही है। उन्होंने बताया की दीपयोग और स्टिकयोग का प्रदर्शन पूरे जिले में प्रथम बार होने जा रहा है। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया इस स्वतंत्रता दिवस पर विश्व रिकॉर्ड धारियों द्वारा तिरंगे को दीपयोग के माध्यम से सलामी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में अंत में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इस साल कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए बुजुर्गों को इस कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा और बाल योगियों के साथ साथ युवाओं को भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाए जाने का अनुरोध किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *