Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > इटियाथोक सीएचसी परिसर में बने कोविड-19 L1 अस्पताल का विधायक ने किया शुभारंभ

इटियाथोक सीएचसी परिसर में बने कोविड-19 L1 अस्पताल का विधायक ने किया शुभारंभ

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने 30 शैय्या मेटरनिटी विंग अस्पताल को कोविड-19 L1 अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया गया है। उक्त अस्पताल का शुभारंभ बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान सीएमओ, अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार दुबे, मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा मौजूद रहे। विधायक श्री द्विवेदी ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ उद्घाटन करने के उपरांत अस्पताल का भ्रमण कर तैयारियों और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया मौके पर मौजूद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ताजा स्थिति की जानकारी ली। विधायक श्री द्विवेदी ने मीडिया को दिए अपने साक्षात्कार में बताया कि मेहनौन विधानसभा के सम्मानित जनता जनार्दन को संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की कमी से न जूझना पड़े और स्थानीय अस्तर पर संक्रमित व्यक्तियों का इलाज हो सके इसके लिए उन्होंने सीएफसी परीक्षा जीवनी मेटरनिटी विंग को कोविड-19 एल्बम अस्पताल के रूप में परिवर्तित करा कर अपने विधायक निधि से पांच लाख रुपए आवंटित कर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए सीडीओ गोंडा को पत्र प्रेषित किया उन्होंने कहा सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दो-चार दिन में ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा अभी अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए चार कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई है जिससे कि मरीजों व डाक्टरों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना ना पड़े और संक्रमित मरीजों को सुरक्षित बचाया जा सके। मौके पर सीएमओ गोंडा, अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा, इटियाथोक प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार दुबे, कपिलेश्वर शुक्ला, अजय राठौर सहित भाजपा के मंडल पदाधिकारी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *