Home > पूर्वी उ०प्र० > विद्यालय में आयोजित हुई शिक्षक अभिभावक की बैठक

विद्यालय में आयोजित हुई शिक्षक अभिभावक की बैठक

डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। खुनियांव विकास खंड के संविलियन विद्यालय बहादुरपुर नवीन में शुक्रवार को शिक्षक अभिभावकों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय में बच्चों को नियमित भेजने पर बल देते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आज परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की बेहतर व्यवस्था है कई ऐसे विद्यालय हैं जो क्षेत्र में उदाहरण भी हैं। ऐसे में लाभ लेते हुए बच्चों को विद्यालय समय से भेजें। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग निरक्षर हैं उन्हें शिक्षित करने की पहल भी की जा रही है। ऐसे में अशिक्षित अभिभावक स्कूल बंद होने के बाद 3:00 बजे से लेकर 3:30 बजे तक विद्यालय में आकर नाम लिखना सीख सकते हैं। शिक्षक प्रेम सिंह ने कहा कि जिन बच्चों का आधार बन गया है उसकी सूचना विद्यालय को दें जिसके बाद उन बच्चों के अभिभावकों के खाते में पैसा भेजा जा सके। अभिभावक संगीता चौधरी ने कहा कि जो बच्चे कहीं बाहर अपने अभिभावकों के साथ जाते हैं ऐसी स्थिति में विद्यालय में प्रार्थना पत्र बच्चे के नाम से देकर जाए। जिससे विद्यालय को जानकारी हो सके। बैठक में किस्मती देवी, मालती, मीना, सूर सती, राधिका, पूनम, उषा, धर्मराज यादव, रामप्रकाश, संत कुमार, मोहित आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *