Home > पूर्वी उ०प्र० > अबैध शराब के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी काम्याबी

अबैध शराब के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी काम्याबी

मऊ(रानीपुर)-स्थानीय थाना अन्तर्गत में पुलिस को मुखवीर की सूचना पर मंगलवार को बडी सफलता हाथ लगीं। आप को बता दे कि पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी मु0बाद आलोक कुमार जयसवाल के द्वारा चलाये गये अबैध शराब तस्करी के तहत नवागत थाना प्रभारी रानीपुर संजय कुमार सरोज मय हमराहियों, उ0नि0 जितेन्द्र वर्मा चौकी प्रभारी खुरहट मयहराही व स्वाट टीम द्वितीय मऊ मुखबिर की निसान देही पर सोमवार की रात्री छापामारी कर एक बडी सफलता हासिल की , स्थानीय थाना क्षेत्र मिरवापार दौलसेपुर निवासी विनोद यादव व संजय यादव काफी दिनों से अबैध शराब तस्करी का कारोबार कर रहे हैं।

मुखबिर ने बताया कि सोमवार को अवैध शराब टैक्टर में लादकर सप्लाई के लिए कुछ देर में जाने वाले हैं। इस सूचना पर विश्वास कर उक्त स्थान पर छापामारी करने पर विनोद यादव के घर पर दबिश देकर चालक ट्रैक्टर स्टार्ट कर रहा था कि रात का फायदा उठाते हुए पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रैक्टर व चालक को पकड़ लिया। पकड़ा गया अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र शिवाश्रय प्रसाद निवासी दौलसेपुर थाना रानीपुर से पूछताछ किये जाने पर एक व्यक्ति विनोद यादव पुत्र अम्बिका यादव निवासी मिरवापार थाना रानीपुर व दूसरे व्यक्ति का नाम संजय यादव पुत्र वृजभान यादव निवासी दौलसेपुर थाना रानीपुर बताया। मौके से एक ट्राली में 150 पेटी व दूसरे ट्राली में 160 पेटी नाजायज शराब बरामद कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया । अवैध शराब बनाने का उपकरण, 200 लीटर ओपी केमिकल, 8 किलो यूरिया, 4 किलो नौसादर, 1.5 किलो फिटकरी, पैकिंग अदद एक मशीन, कलर डिब्बा बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में उक्त के खिलाफ संबंधित धारा लगाकर जेल भेज दिया। इस कार्य से खुश होकर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक के द्वारा 10 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा 20 जून को रानीपुर थाना प्रांगण में पत्रकारों के समक्ष दिन के 11:30 बजे अवैध शराब कारोबारियो का खुलासा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *