Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गोंडा:समाज कल्याण मंत्री के क्षेत्र की बदहाल सड़कों से जीना मुहाल हादसों को न्योता दे रही गड्ढे वाली सड़क,

गोंडा:समाज कल्याण मंत्री के क्षेत्र की बदहाल सड़कों से जीना मुहाल हादसों को न्योता दे रही गड्ढे वाली सड़क,

अवध की आवाज
ब्यूरो चीफ गोंडा,
विनोद कुमार सिंह,,

गोंडा। विकासखंड मनकापुर ग्राम पंचायत विद्यानगर मोतीगंज कि बदहाल सड़कों से लोगों का जीना मुहाल हो गया है, चुनाव करीब आने के बाद भी विधानसभा मनकापुर क्षेत्र में विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों की हालत पहले से ही खराब है। सड़क गड्ढा युक्त होने से ग्रामीण क्षेत्र की एक तिहाई आबादी समस्या से जूझ रही है। इसमें सबसे ज्यादा विद्यानगर हनुमान मंदिर के किनारे विद्या नगर गांव में जाने वाली सड़क सबसे खराब स्थिति में है। आगे बताते चलें कि यह रास्ता विद्या नगर किसान इंटर कॉलेज के किनारे विद्या नगर गांव में होते हुए कई गांव के संपर्क मार्ग को जोड़ता है। यह रास्ता समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के विधानसभा क्षेत्र मनकापुर के अंतर्गत आता है। खराब सड़कों की वजह से इस रास्ते से गुजरने वाले ग्रामीणों मे यह स्थिति बन गई है कि भूल से अगर कोई इस रास्ते से गुजर गया तो उसे चोटिल होना ही है।
ग्रामसभा विद्यानगर के कई प्रतिष्ठित लोगों ने जिनमें से राजेंद्र सिंह ,मोनू सिंह , डॉ उपाध्याय ब्रह्मदेव पांडे शास्त्री जी आदि लोगों ने कहा कि यह मार्ग बहुत ही महत्वपूर्ण है कई ग्राम सभाओं के राहगीरों के आने जाने का मार्ग इससे बनना चाहिए जबकि यह सड़क पीडब्ल्यूडी का है कई बार लोगों ने वहां शिकायत की लेकिन आज तक टालमटोल हो रहा है प्रशासन बिल्कुल कुंभकरण की नींद सो रहा है जबकि माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने फिर से कहा है कि जो भी गड्ढा युक्त मार्ग हैं उसको गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा लेकिन इस पर अधिकारी लोग अमल नहीं कर रहे हैं। अभी तक कई लोग चोटिल हो चुके हैं इस रास्ते से हालत यह है की ऐसे में लोगों को प्रधानमंत्री सड़क से रास्ता बदलकर गांव में अब आना पड़ रहा है। कई बार लोगों के शिकायत करने के बावजूद भी जनप्रतिनिधि व प्रशासन गड्ढे भरने का कोशिश नहीं कर रहे है। सब कुछ आंखों से देखने के बावजूद भी प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *