Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > चौंकिए नही साहब, गोण्डा में किराना व मशीनरी स्टोर के दुकानों पर चलता मेडिकल स्टोर

चौंकिए नही साहब, गोण्डा में किराना व मशीनरी स्टोर के दुकानों पर चलता मेडिकल स्टोर

डीएलए व डीआई के रहमदिली से अवैध मेडिकल स्टोरों का फैला मकड़जाल

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा,गोण्डा। विभागीय मिलीभगत कहें या खाऊ-कमाऊ नीति के चलते कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अवैध व मानक विहीन मेडिकल स्टोर के साथ-साथ बीयूएमएस डाक्टरों के क्लीनिक पर भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयों का स्टाक लगा रहने से विभागीय संलिप्तता की बू आ रही है। विकास खण्ड मुंजेहना अंतर्गत छजवा बाजार में कई मेडिकल स्टोर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं व ग्राम पेड़ारन के राजगढ़ बाजार में राजेन्द्र मशीनरी स्टोर का बोर्ड लगाकर भारी भरकम मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा है।विकास खण्ड रुपईडीह के आर्यनगर बाजार व मल्लापुर बाजार के निकट पठानपुरवा में अवैध मेडिकल स्टोर संचालित किए जा रहे हैं। विकास खण्ड इटियाथोक अंतर्गत 27 नं. पुलिया पर बेखौफ होकर किराना स्टोर का बोर्ड लगाकर व बगैर बोर्ड के तथा ग्राम बादीपुर व ग्राम मर्दनपुरवा में अवैध मेडिकल संचालित किए जा रहे हैं परंतु जिम्मेदार अधिकारी न जाने किस लगाव व दबाव के चलते कार्यवाही करने से गुरेज कर रहे हैं जो जांच का विषय है। इतना ही नही मुंजेहना क्षेत्रांतर्गत बग्गीरोड से अलावल देवरिया जाने वाली मार्ग पर बीयूएमएस डाक्टर अनवर खान द्वारा अपने हेल्थ क्लीनिक में मेडिकल स्टोर की तरह एलोपैथिक दवाइयों का स्टाक रखकर उपचार किया जा रहा है परंतु विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जांच व कार्यवाही न किए जाने से विभागीय संलिप्तता की बू आ रही है। बताया तो यह जाता है कि दिवंगत औषधि निरीक्षक ओपी यादव द्वारा क्षेत्र में निरीक्षण किए जाने से लोगों को भय था परंतु औषधि निरीक्षक प्रीती सिंह के कार्यभार संभालने के बाद क्षेत्र में अवैध मेडिकल स्टोरों की बाढ़ सी आ गई है। अवैध मेडिकल स्टोर संचालकों से फार्मासिस्ट व लाइसेन्स के बारे में जानकारी लेने पर जवाब मिला कि जाकर अधिकारियों से जानकारी ले लो उन्हें मालूम है। प्रकरण को उजागर करते हुए कई बार खबर भी प्रकाशित हुई परंतु कार्यवाही शून्य ही रही जिससे भ्रष्टाचार जीरो टालरेंस का दावा हवाहवाई साबित हो रहा है। वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा ने जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी की जनपद को आवश्यकता है साथ में उन्होंने यह भी कहा कि अवैध मेडिकल स्टोरों का स्थान व फोटो सहित प्रकाशित खबर को डीएलए को दिया गया व डीआई के वाट्सअप पर भेजा गया परंतु न जाने किस मोह-पास के चलते उनके द्वारा जांच व कार्यवाही नही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *