Home > पूर्वी उ०प्र० > टेम्पो और बाईक मे भिडंत एक कि मौत कई घायल

टेम्पो और बाईक मे भिडंत एक कि मौत कई घायल

मधुबन(मऊ)-स्थानीय थाना क्षेत्र के दोहरिघाट मार्ग पर दरगाह के समीप चोरहा नाला के पास टेम्पो और बाईक कि जोरदार टक्कर एक की मौत तीन रेफर।लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को मधुबन समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया गया।डाक्टरों के अभाव से इन्हें तुरन्त समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहपुर मण्डाव के लिए भेज दिया गया।जहाँ डाक्टरों ने देख एक को मृत घोषित कर दिया और तीन कि हालात नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की खबर मिलते ही मधुबन पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया।
बताया जाता हैं कि मंगलवार की सुबह बहरामपुर हसनपुर निवासी मु.इसराइल(50)पुत्र स्व.सत्तार अपने तीन वर्षीय पौत्र मु.अनश को अपने बाईक से दवा के लिए बड़हलगंज ले गया था।दवा लेकर घर लौटते समय दरगाह के समीप चोरहा नाला के पास मधुबन से दोहरिघाट के लिए सवारी टेम्पो से जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि टेम्पो और बाईक दोनों अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे पल्टी हो गया।बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर गम्भीर रुप से घायल इसराइल, उसके पौत्र अनश(3),सैनुल्लाह(18)पुत्र नबाबूद्दिन निवासी भंडा बैतालपुर जिला देवरिया तथा अहमद(19)पुत्र ताजमुहम्मद निवासी दरगाह को अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डाक्टरों ने इसराइल को मृत घोषित कर तीन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौत की खबर सुनकर घर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इसराइल के मौत खबर सुनकर पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई हैं।
जनता की माने तो ज्यादातर वाहन चालक नशे का सेवन करके वाहन को चलाते हैं। ज्यादातर टेम्पो चालक तो कम उम्र के है।जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है। ज्यादातर सवारी वाहनों में साउंड लगा हुआ है।जिन्हें योगी सरकार ने पूर्ण रूप से हटाने का आदेश जारी किया था।इस आदेश का इनपर कोई असर नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है।फुल स्पीड गाड़ी फुल साउंड वाहन की गतिविधियों से ड्राइवर का ध्यान भटक जाता है और ऐसी घटनाएं हो जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *