Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > डीएम के आदेश पर देहात कोतवाली पहुंची नगर पालिका की टीम

डीएम के आदेश पर देहात कोतवाली पहुंची नगर पालिका की टीम

कोतवाल देहात संतोष कुमार तिवारी ने नगरपालिका की टीम को प्रांगण में होने वाले विकास कार्य के बारे में दी जानकारी
सिटी मजिस्ट्रेट बंदना त्रिवेदी ने कोतवाली का जल्द से जल्द कार्य करने का दिया निर्देश
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। कोतवाली के जर्जर भवन को लेकर जिला अधिकारी के दिशा निर्देश के बाद जल्द से जल्द बदले की कोतवाली देहात की सूरत बताते चलें कि जिला अधिकारी मार्कण्डेय शाही के निर्देश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट वंदना द्विवेदी ने नगर पालिका की टीम भेजकर जल्द से जल्द पुलिस कर्मियों का आवास की जांच कर जल्द से जल्द निर्माण कराने का आदेश जारी किया है। बताते चलें कि जिला अधिकारी मार्कण्डेय शाही के निर्देश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट बंधन द्विवेदी ने नगरपालिका के जेई व अन्य कर्मियों को कोतवाली देहात में भेज कर जल्द से जल्द पूरी तरीके से कोतवाली देहात का इंटरलॉकिंग के साथ आवास का कार्य जल्द से जल्द कराने का फरमान जारी किया है। ताकि पुलिसकर्मियों को रहने में किसी प्रकार असुविधा ना हो वही सब जानकारी देते हुए देहात कोतवाली के कोतवाल संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि समाधान दिवस पर जिला अधिकारी मार्कण्डेय शाही व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा तथा नगर मजिस्ट्रेट वंदना द्विवेदी कोतवाली देहात मैं बने आवाज व प्रांगण की निरीक्षण किया था उसी के बाद से ही डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को जल्द से जल्द विकास कार्य कराने का निर्देश दिया था शनिवार को नगर पालिका द्वारा कोतवाली प्रांगण में जांच पड़ताल किया गया और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द आपके कोतवाली देहात का विकास कार्य कराया जाएगा ताकि पुलिसकर्मियों को रहने में किसी प्रकार असुविधा ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *