Home > पूर्वी उ०प्र० > योगी राज में क्या गरीब विकलांग की कोई सुनवाई नहीं , दबंगों ने गरीब विकलांग के परिवार को बुरी तरह पीटा

योगी राज में क्या गरीब विकलांग की कोई सुनवाई नहीं , दबंगों ने गरीब विकलांग के परिवार को बुरी तरह पीटा

पुलिस बिकलांग का नहीं लिया एफआईआर
वीरेंद्र
मधुबन(मऊ) | मधुबन थाना क्षेत्र ग्राम सभा लकुरा की घटना है आज सुबह लगभग छ:बजे दो पछो मे मार पीट हुई। जिसमें असहाय दोनों पैरों से बिकलांग रामभरोस पुत्र स्व.पुजन के परिवार को दबंगों ने बुरी तरह से पीटा । पीड़ित के अनुसार पीड़ित की पत्नी गुड्डी देवी (35) ,पुत्री माया (17) एवं पुत्र शुभम (8)तीनों लोगों को बुरी तरह से पीटा | दबंग दीपक (26) पुत्र राम प्रीत , जय प्रकाश (20) पुत्र रामप्रीत, मोनू (18) पुत्र कुबेर, शन्नी (16) पुत्र कुबेर चारों ने मिलकर बेरहमी से जमीन पे गिराकर लात घुसे से पीड़ित परिवार जमकर पिटाई की । मधुबन थाने पर जब पीड़ित बिकलांग रामभरोस पुत्र स्व. पुजन तहरीर लेकर पहुंचे | परन्तु पीड़ित पक्ष की तरफ से एफआईआर नहीं लिया गया और पुलिस द्वारा झूठा आश्वासन देकर उलटे पैर थाने से वापस कर दिया गया | मेडिकल जांच के लिए कारवाही करना पुलिस ने आवश्यक नहीं समझा | यहां पुलिस की घोर लापरवाही देखने को मिल रही हैं। गरीब असहाय बिकलांग परिवार की सुनवाई करने की बजाय पुलिस दबंगों के साथ खड़ी नजर आ रही है | पुलिस की यह शर्मनाक गैर जिम्मेदाराना व्यवहार योगी सरकार के राम राज्य के दावों की पोल खोल रहा है |  जहाँ एक गरीब विकलांग परिवार को दबंगों के भययुक्त माहौल में अपने हाल पर छोड़ दिया है | भाजपा सरकार दावा करती हैं कि गरीबों की सरकार हैं। ये कैसी गरीबों की सरकार ? देखना अब यह है कि आगे मधुबन पुलिस इन दबंगों के खिलाफ कारवाही करके प्राथमिकी दर्ज करती है या नहीं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *