Home > पूर्वी उ०प्र० > पुआल काट रही चारा मशीन में फंसने से मजदूर की मौत मधुबन

पुआल काट रही चारा मशीन में फंसने से मजदूर की मौत मधुबन

विरेन्द्र प्रजापति
मधुबन(मऊ-स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर बेलौली पुलिस चौकी अंतर्गत जुड़नपुर गांव में सोमवार की सायं पशु चारा के लिए पुआल काट रही मशीन पर काम कर रहा मजदूर अचानक मशीन में फंसने से मजदूर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना देख आस-पास लोगों ने उसे उपचार के लिए निकट के एक अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि पड़ोसी जनपद बलिया के उभांव थाना अंतर्गत शिवपुर मठिया गांव निवासी राजेश कुमार (20) पुत्र बसंत बगल के गांव निवासी नाथे यादव की पुआल काटने वाली मशीन पर मजदूर के रूप में कार्य करता था। सोमवार की सायं थाना क्षेत्र के रामपुर बेलौली पुलिस चौकी के जनार्दन यादव निवासी जुड़नपुर गांव के यहां पशुओं के लिए ट्रैक्टर चालित पुआल काटने वाली मशीन में पुआल डालते समय वह मशीन के चपेट में आ गया। दुर्घटना होते देख जब तक मशीन बंद होती कि उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आनन-फानन में लोगों ने उसे उपचार के लिए निकट के एक नीजि अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचें और शव से लिपटकर रोने-पिटने लगें। दर्दनाक मौत देख लोग सन्न हो गये। घटना की सूचना पुलिस को लगते ही चौकी प्रभारी देवेन्द्र कुमार हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेंज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *