Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विधानसभा गौरा के अंतर्गत विकास खंड बभनजोत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर में आयोजित किया गया

ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विधानसभा गौरा के अंतर्गत विकास खंड बभनजोत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर में आयोजित किया गया

मोतीगंज गोंडा। ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विधानसभा गौरा के अंतर्गत विकास खंड बभनजोत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर में आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री प्रभात कुमार वर्मा जी ने खेल के समापन के अवसर पर पहुंचकर विजयी बच्चों को पुष्कार वितरण किया माननीय विधायक जी ने अपने संबोधन में खेल प्रतियोगिता में आए शिक्षक अभिभावक एवं बच्चों को बताया कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। जीवन में स्वस्थ रहने के लिए खेल बहुत जरूरी है। तथा बच्चों को बताया कि खेल के साथ-साथ शिक्षा ग्रहण करना बहुत जरूरी है। इस प्रतियोगिता में 50 मीटर की बालिका दौड़ में करीना प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर इंग्लिश मीडियम दूसरा स्थान 50 मीटर की दौड़ में शालिनी वर्मा केशवनगर पूर्वी इंग्लिश मीडियम 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग के मोहम्मद साहबान बभन गांव दूसरा स्थान अर्जुन कुमार कुकनगर खैरारी 100 मीटर के बालिका दौड़ में रीना चौहान केशवनगर प्रथम स्थान दूसरा स्थान करीना फतेहपुर 100 मीटर की बालक दौड़ में अब्दुल हक बभनजोत प्रथम स्थान दूसरा स्थान मोहम्मद साहबान बभनजोत 200 मीटर के बालिका दौड में बंदना प्राथमिक विद्यालय फत्ते पुर 200 मीटर बालिका दौड़ मे करीना इस मौके पर मौजूद रहे खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विमलेश बहादुर सिंह संयोजक रामविलास वर्मा भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। घनश्याम पांडे अजीत वर्मा सुजीत कुमार एवं भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। बीजेपी के मंडल अध्यक्ष शोहरत वर्मा अजय तिवारी सूर्य प्रकाश वर्मा विक्रम प्रसाद संतोष पांडे महेश यादव शिवकुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *