Home > पूर्वी उ०प्र० > अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

मांगों को पूरा करने के लिए दिया गया पीएम को सम्बोधित ज्ञापन
डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर) l अखिल भारतीय प्रधान संगठन ब्लॉक इकाई खुनियाँव द्वारा प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन बीडीओ खुनियाँव को देते हुए विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की है। ज्ञापन में यह कहा गया है कि अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा रमाबाई अम्बेडकर मैदान में 28 अक्टूबर 2021 को 40,000 से अधिक प्रधानों की महारैली के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा गया था। जिसके क्रम में 15 दिसम्बर 2021 को प्रदेश भर के प्रधानों को लखनऊ बुलाकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न घोषणाएं की गयी थीं। जिन पर लोकहित में तत्काल अमल किया जाना आवश्यक है। पीएम को भेजे मांग-पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि सहायक सचिव कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, शौचालय केयर टेकर एवं प्रधान के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा अलग से करने का वादा मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। रजिस्टर्ड डिप्लोमा होल्डर अथवा जनपद में नियुक्त किसी भी तकनीकी सहायक से स्टीमेट बनवाने की छूट का प्राविधान करने, जिले के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों की सहभागिता में पंचायतों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए जनपद स्तर पर माह में एक बार उक्त जनपद के जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पंचायत दिवस मनाये जाने, जिला योजना समिति में प्रधानों को प्रतिनिधित्व देने का वादा मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। इसके अतिरिक्त मांगों पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार करके प्रदेश में इसे लागू किया जाए। ज्ञापन देते समय ब्लॉक अध्यक्ष राजू सिंह, महामंत्री विमल पत्नी चंद्रजीत यादव, महासचिव राम धीरज साहनी, ग्राम प्रधान पवन कुमार, शिव सहाय, अब्दुल सलाम, परमात्मा प्रसाद, संदीप चौधरी, राम तीरथ, मीरा देवी, जुबैदा खातून, अंजनी देवी आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *