Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अधीक्षक, सी एच सी कैम्पस में नही करते रात्रि निवास, शासन के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां।

अधीक्षक, सी एच सी कैम्पस में नही करते रात्रि निवास, शासन के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां।

मोतीगंज गोंडा। जिले के मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवागत अधीक्षक जबसे संभाला कार्यभार तब से आतंक का माहौल अधीक्षक नहीं करते सी एच सी कैम्पस में नही करते रात्रि निवास शासन के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों से अपने निजी वाहन की कराते हैं। सफाई न करने पर कार्रवाई की देते हैं। धमकी जिले के मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मरीजो का शोषण आम बात सी हो गई है। नवागत सीएचसी अधीक्षक पर भी पूर्व से तैनात डाक्टर हावी दिखाई पड रहे है। जबकि सूबे के कैबिनेट मंत्री का विधान सभा क्षेत्र सांसद के निवास स्थान से सटी सीएचसी पर मचा है। तांडव आए दिन होती है तकरार अभी कुछ दिन पहले डॉक्टर रविस और पैथोलॉजी के संचालक से सीएससी पर जमकर हुई थी गली गलौज मामला पुलिस तक पहुँचा तब जाकर पटाछेप हुवा था। इसके दो दिन बाद दबंगों के द्वारा सीएचसी में फार्मासिस्ट और एंबुलेंस चालक की जमकर की पिटाई कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा वहीं पर बीती रात डीके भास्कर के साथ भी हुई तकरार अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। पुलिस बुलानी पड़ी पुलिस के आने से पहले ही दबंग फरार हो गए थे। बताया जा रहा है की सीएचसी पर नवागत अधीक्षक मनोज कुमार रात्रि निवास नहीं करते इसको लेकर भी कर्मचारियों में रोष है। कि अगर अधीक्षक मौके पर होते तो ऐसी घटना पर लगाम लगाई जा सकती थी। अधीक्षक ने कार्यभार संभालते ही कहा था कि मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिले में नंबर 1 बनाना है। नंबर 1 न बनकर शून्य पर पहुंचती नजर आ रही है। कर्मचारी भी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। सूबे के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री का विधानसभा क्षेत्र और सांसद गोंडा का गृह नगर फिर भी स्वास्थ्य विभाग बे पटरी हो चला है। इस तरीके से व्यवहार कही न कही इन जनप्रतिनिधिओ पर सवाल खड़े कर रहे है । मनकापुर सामुदायिक से स्वास्थ्य केंद्र में दलालों का हमेशा जमवाड़ा लगा रहता है। डॉक्टर के आगे पीछे घूमते नजर आते हैं। पैथोलॉजी सेंटर चलाने खुलेआम नागरिकों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । अनट्रेंड के हाथों से चेकिंग कराई जाती है। कभी-कभी तो इनके जीवन के लिए ही खतरा बन जाता है। फिर भी डॉक्टर साहब अपनी धुन में ही रहते हैं। इसलिए कि दलालों के आगे उनकी एक नहीं चलती। वही पर नाम न छापने की शर्त बताया की जो आये दिन मार पीट होती है दलाल के साथ डॉक्टरों के जांच को लेकर होती है। अपनी दबंगई का रंग दलालों के संग दिखाता रहेगा मरीजों ने यहां तक कहा कि यहां पर ना देख कर घर पर खुलेआम फीस लेकर देखते हैं। वही अपने आप मे यह प्रश्न खड़ा कर रहा है। कि मनकापुर से विधायक रमा पति शास्त्री उत्तर प्रदेश सरकार मे कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त कर समाज कल्याण मंत्री है इतना ही नही इसके पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके है उसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग का यह हाल और तो और गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया का निवास भी मनकापुर सीएचसी से कुछ दूरी पर स्थित है उसके बावजूद पीड़ित मरीजो का उत्पीड़न ब दस्तूर जारी रहना इन जनप्रतिनिधिओ पर सवाल खडा कर रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *