Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो गिरी गहरी खाई में बाल बाल बचे चालक व सवारी,, मौके पर पहुंची पुलिस।

अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो गिरी गहरी खाई में बाल बाल बचे चालक व सवारी,, मौके पर पहुंची पुलिस।

अवध की आवाज
ब्यूरो चीफ गोंडा
विनोद कुमार सिंह,

गोंडा । सच ही कहा गया है कि जिस पर ईश्वर की कृपा हो उसे कौन मार सकता है या हानि पहुंचा सकता है इसका जीता जागता सबूत एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर के खाई में गिरने के बावजूद सभी लोगों को कोई क्षति नहीं हुई। जाको राखे सईंया मार सके न कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय।
यह कहावत रविवार को उस वक्त सच सावित हुई जब तेज रफ्तार से जा रही एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर गहरीं खाई में जा गिरी और वाहन चालक व सवार लोग शकुशल बच गये। आगे बताते चलें कि यह मामला स्थानीय थानाक्षेत्र के अयोध्या-गोण्डा मार्ग अन्तर्गत बालेश्वरगंज के रौजा के निकट का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक आधी पानी के चलते अनियंत्रित होकर स्कोर्पियो सड़क किनारे गहरी खायीं में चली गयी। गनीमत रही कि वाहन सवार बालबाल बच गये।स्कोर्पियो अयोध्या से गोण्डा की ओर जा रही थी जिसमें चालक बब्बन तिवारी व रामप्रताप सिंह निवासी भदुवा तरहर थाना कोतवाली देहात गोण्डा सवार थे। उन्होंने बताया कि तेज आंधी व पानी के चलते अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो खायीं में चली गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने सवारों का कुशल क्षेम जाना तथा गाड़ी निकलवाने के प्रयास में जुट गये।फिलहाल वाहन में बैठे लोगों के बाल-बाल बचने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। मामले की सूचना पर उपनिरीक्षक श्यामसुंदर शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा वाहन निकलवाने की व्यवस्था में जुट गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *