Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए चलाया गया विशेष जमा योजना

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए चलाया गया विशेष जमा योजना

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,


गोंडा। मोतीगंज में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा विशेष सावधि जमा योजना के तहत अब ग्राहकों को 555 दिन पर 7.50०/० तथा 666 दिन पर 7.75०/० ब्याज जो कि सभी बैंकों से सर्वाधिक है तथा वाहन ऋण 8०/० गृह ऋण 7.75०/० शिक्षा ऋण 10०/० तथा व्यक्तिगत ऋण पर 10.25०/० ब्याज पर उपलब्ध है। ग्राहकों के लिए प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में विभिन्न योजनाएं चलाई है मोतीगंज प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि हमारे यहां जमा योजना पर अन्य बैंकों से ज्यादा ०/० ब्याज दिया जा रहा है। वही वाहन ऋण गृह ऋण शिक्षा ऋण तथा व्यक्तिगत ऋण लोन उपलब्ध है जो कम ब्याज दर पर दिया जा रहा है उन्होंने क्षेत्र में शाखा क्षेत्र में अलाउंस करवा कर लोगों को जागरूक करते हुए प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में अधिक से अधिक जमा योजना का लाभ उठाने के लिए उत्साहित किया। और बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए विशेष सुविधा के अंतर्गत योजना के तहत अब ग्राहक बैंक के वेबसाइट से सिर्फ QR कोड को स्कैन करके भी ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके बारे में भी लोगों को जानकारी दी। और कहा कि लोग विशेष जमा योजना का लाभ उठाएं यह ऋण भी प्राप्त करें। क्योंकि प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है इसीलिए लोगों के सुविधा को देखते हुए यह योजना चलाई गई है। जिसका क्षेत्र के लोग लाभ उठाएं इस दौरान बैंक कर्मचारियों में रामशंकर, सचिन जयसवाल, अभिषेक, पवन कुमार, अरशद हुसैन मौजूद रहे। सभी लोगों ने क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक FD कराने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *