Home > पूर्वी उ०प्र० > विद्यालय मे बेसिक ने प्रोजेक्टर का किया उद्घाटन मधुबन

विद्यालय मे बेसिक ने प्रोजेक्टर का किया उद्घाटन मधुबन

मधुबन(मऊ)। शिक्षा क्षेत्र फतहपुर मण्डाव के अन्तर्गत गंगऊपुर स्थित प्राथिमक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मे बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ. पी. त्रिपाठी ने प्रोजेक्टर कक्ष का उद्घाटन फीटा काटकर किया तत्पश्चात सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । विद्यालय की छात्रा ने अपनी गीत ऊंच नीच और जाति पाति के भेद मिटावल जाई, मिल जुल के नया भारत के तस्वीर बनावल जाई के माध्यम से समाज मे ब्याप्त भेदभाव पर प्रकाश डाला । वही राष्ट्रीय शायर सलमान घोसवी ने मानव का जीवन है पाया आवो काम किसी के गीत के माध्यम से मानवीय संवेदना का संचार किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चो को तकनीकी रूप से शिक्षा दी जाएगी जिससे छात्रो मे पढ़ाई के प्रति रूचि बढेगी । कार्यक्रम का संचालन कर रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय के राज बहादुर सिंह ने अपने संचालन के दौरान खुब तालिया बटोरी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया ने कहा कि प्राथमिक मे अब प्रतिभावान शिक्षक है तथा वह नियमित विद्यालय जाते है जिससे शिक्षा के गुणवत्ता मे काफी सुधार हुआ है । इस मौके पर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कृष्णा नन्द राय ने सभी अतिथियो के प्रति आभार प्रकट किया । खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने सूर्य भान शर्मा व भानुमति देवी की इस प्रोजेक्टर शिक्षण कार्य के लिए बधाई दी । इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष मनमोहन पाण्डेय, एबीआरसी राधेश्याम पाण्डेय, गुलाब गुप्ता, संजीव कुमार सिंह, रवींद्र मौर्य, जमील अहमद, प्रेम सागर, अल्का, अब्दुला, प्रियंका, मालती, शशि सिंह, अर्चना आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *