Home > पूर्वी उ०प्र० > डिपो के आर एम से क्षेत्रीय संयोजक ने मिलकर रोडवेज की समस्यायों से अवगत कराया

डिपो के आर एम से क्षेत्रीय संयोजक ने मिलकर रोडवेज की समस्यायों से अवगत कराया

बेल्थरारोड (बलिया)-भारतीय जनता पार्टी के गोरक्ष प्रांत लघु उघोग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक देवेंद्र कुमार गुप्त एड्वोकेट ने स्थानीय रोडवेज डिपो की समस्यायों को परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक आजमगढ़ प्रमोद तिवारी से मिलकर उन्हें डिपो की समस्याओं को विस्तार से अवगत कराया।
गुप्त ने उन्हें बताया कि स्थानीय डिपो का वार्षिक आय लगभग आठ करोड़ 40 लाख से अधिक है वही सीमित संसाधन के अभाव में भी प्रतिदिन चार लाख से अधिक आमदनी देता है।उन्होंने कहा कि यदि यात्री सुविधाओं के अनुरूप बसों की समय-सारणी बनाकर यदि ठीक से बसो का संचालन कराया जाय, तो डिपो की आमदनी में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी।उन्होंने आरोप लगाया कि डिपो इन सब के बावजूद भी उपेक्षा का शिकार है। यात्रियों की बार-बार मांग होने के बावजूद भी यात्री सुविधाओ का विशेष ध्यान नही दिया जाता है। डिपो146 परिवहन कर्मी सहित 26 वर्कशॉप कर्मी की देखरेख में संचालित होता है।उन्होंने यह भी कहा कि बस डिपो स्टॉप व टिकट मशीन की कमी के कारण कई बसे डिपो में खड़ी रहती है, जिसके कारण परिवहन विभाग को काफी क्षति हो रही है।उन्होंने परिवहन विभाग को अवगत कराते हुए कहा कि डिपो का निर्माण कार्य काफी दिनों से लम्बित है।जबकि निर्माण में तेजी लायी जाती तो यात्रियों की सुबिधा में और सहुलियत होता सबसे विषम परिस्थिति उस समय खड़ा होती है जब कभी हल्की वारिश होती है जिससे पानी का जमाव रोडवेज परिसर के इर्दगिर्द में हो जाता है जिससे यात्रियों को बस में चढ़ने के लिए इन गंदा पानी से होकर गुजरना पड़ता है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने माना कि परिवहन विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्य योजनाओं को डिपो कैंपस को प्रकाश की व्यवस्था से प्रकाशित किया जाए वही सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओ से सम्बंधित जो भी डिपो के लिए प्रस्तावित कार्य है उसे बजट सहित बोर्ड बनाकर कैम्पस में अंकित कराया जिससे कार्य की पारदर्षिता हो। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक से मांग किया कि परिसर में शुद्ध पानी (आरओ प्लांट)व यात्रियों को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था हो वही डिपो से रात्रि बस संचालन की सेवा भी उपलब्ध कराया जाय। जिससे प्रबन्धक ने यात्रीओ की मांग के अनुसार बस चलाने का आश्वासन दिया तथा डिपो निमार्ण कार्य में भी तेजी लाने के लिए डिपो के वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया वही निर्माण कार्य गुणवक्ता परक कराये जाने का भरोशा दिया यदि निर्माण कार्य मे कोई शिकायत आएगी तो संबंधित ठीकेदार के खिलाफ करवाई तय है।जबकि रोडवेज परिसर के पूर्वी प्रवेश द्वार पर नालियों के गन्दे पानी के जल जमाव के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
रिपोर्टर संजीव उर्फ उमेश बाबा ब्यूरो बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *