Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर मे दिनदहाड़े चली गोली ने एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी

बलरामपुर मे दिनदहाड़े चली गोली ने एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी

इकबाल खान
बलरामपुर। जिला मुख्यालय का नगर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर भीड़ भाड़ वालेस्थान पर झारखंडी मंदिर के सामने उस समय हड़कंप मच गया जबआज दिनदहाड़े एक सिरफिरे ने अवैध तमंचे से तड़ा तड़ा तड़फायरिंग शुरू कर दी । फायरिंग में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी तथा बचाने पहुंचे एक व्यक्ति को उसने तमंचे की बट से वार करके घायल कर दिया । वहीं युवक की दबंगई देखकर आसपास मौजूद लोग उसे घेर कर पकड़ लिए और जमकर पिटाई की जिससे वो भी बुरी तरह घायल हो गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला मेमोरियल चिकित्सालय मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां पर हालत सामान्य बताया गया है । अपर पुलिसअधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामूली कहासुनी को लेकर बात बढ़ी थी जिससे प्रभु शुक्ला नाम के युवक ने तमंचे से गोली चलाना शुरू कर दिया । गोली शब्बीर के पैर में लगी तथा दुर्गा शंकर गिरी उर्फ निब्बन के सर पर तमंचे की बट से वार किए जाने के कारणगंभीर चोट आई है । उसके ऊपर तमंचे की बट से वार किया गया था ।गोली चला रहे युवक को पीड़ित ने पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दिया उसकी सहायता आसपास के लोगों ने की जिससे गोली चलानेवाला युवक बुरी तरह घायल हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां हालत सामान्य बताई जा रही है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है तथा मौके से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है ।
पीड़ित निब्बन का कहना है कि प्रभू शुक्ला कई दिनों से उसे दुकान वहां ना करने की धमकी दे रहा था । गाली गलौज तथा धमकी देना उसकी आदत बन चुकी थी । आज सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचा तथा मंदिर पर दर्शन करने जा रहा था तभी प्रभू शुक्ला ने गाली गलौज देते हुए मारने की धमकी दी तथा दौड़ कर कहीं गया और वहां से एक तमंचा लेकर आया । तमंचा लहराते हुए दोबारा मारने का प्रयास किया इसी बीच शब्बीर ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तब तक उसने तमंचे से फायर कर दिया और गोली शब्बीर के पैर में लगी ।उसे गोली लगते देख विरोध किया तो उसने अपने तमंचे की बट से मेरे सिर पर वार कर दिया जिससे गंभीर चोट आई । इसी बीच उसको पकड़ लिया तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से उसकी भी पिटाई की गई । आरोपी प्रभु शुक्ला का कहना है कि निब्बन उसे झाड़-फूंक के नाम पर बेवकूफ बना रहा था जिसके कारण विवाद बढ़ गया और दोनों के बीच मारपीट हुई । उसके पास कट्टा मौजूद था जिसमें गोली भरी थी । तमंचा अचानक चल गया जिससे गोली शब्बीर के पैर में लगी । अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया की मामूली विवाद को लेकर प्रभु शुक्ला ने गोली चलाई थी । गोली से सब्बीर नाम का युवक घायल हुआ है तथा दुर्गा शंकर गिरी दुर्गा शंकर गिरी उर्फ निब्बन के सर पर चोट लगने से घायल हुए हैं ।वही दोनों के बीच मारपीट के दौरान प्रभु शुक्ला भी घायल हुआ है । तीनों को पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां पर हालत सामान्य बताई गई है । निब्बन की तहरीर पर कोतवाली नगर में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पूरे प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *