Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर मेंअदालत के आदेशों की अवहेलना पर दिया धरना। भूमाफियाओं के विरुद्ध आंदोलन की दी चेतावनी

बलरामपुर मेंअदालत के आदेशों की अवहेलना पर दिया धरना। भूमाफियाओं के विरुद्ध आंदोलन की दी चेतावनी

इकबाल खान
बलरामपुर । भूमाफियाओं के आगे नगमस्त है ज़िला प्रशासन, कोर्ट का आदेश भी हुआ बेअसर,नाला संघर्ष सीमित नें किया आंदोलन कहा कोर्ट के आदेश का नहीं हुआ पालन तो करो या मरो के आंदोलन की होगी शुरुआत।
मोहल्ला गोविन्द बाग़ के लोगों नें समाजसेवी मोहसिन की अगुवाई में नगर पालिका परिषद के प्रांगण में एक दी दिविसिए धरना एंव विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया तथा भूमाफियाओं के विरुद्ध मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित एक ज्ञापन भी ज़िला प्रशासन को दिया। ज्ञापन में प्रदर्शनकारी पीड़ितों नें कहा कि ज़िला प्रशासन भूमाफियों से व्यक्तिगत लाभ लेकर उन्हें अंसवैधानिक ढंग से लाभ देने में लगा है।भूमाफिया जहाँ सरकार को लाखों का चूना लगा रहे हैं वहीं प्रशासन का संरक्षण प्राप्त कर कोर्ट के आदेशों का भी उलंघन कर रहे हैं। आरोपों की मानें तो सिविल न्यायालय ज्यूडिशियल नें भूमाफियाओं के विरुद्ध एक मामले में स्टे दे रक्खा है। उसके बाद भी प्रशासन भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही से बच रहा है और अदालत के आदेशों का पालन नहीं कराx रहा है । जिसकी वजह से भूमाफिया खुले आम कोर्ट के आदेशों की अवमानना कर रहे हैं। अंत में पीड़ित प्रदर्शनकारियों नें अपने ज्ञापन में कहा कि अगर कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया गया तो नाला संघर्ष सीमित करो या मरो के आंदोलन पर मजबूर होंगे । जिसकी समस्त जिम्मेदारी ज़िला प्रशासन की होगी। प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर एसडीएम सदर और सीओ सदर नें ज्ञापन लेकर प्रदर्शन कारियों की माँगों पर संवैधानिक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *