Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > डीएम एसपी और सीडीओ ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें

डीएम एसपी और सीडीओ ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें

रिपोर्ट:दीपक वर्मा

गोण्डा – मंगलवार को तहसील करनैलगंज में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव, एसपी आरपी सिंह व सीडीओ अशोक कुमार ने फरिादियों की शिकायतें सुनीं और उनका निस्तारण किया। समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें गन्ना किसानों द्वारा गन्ने की पर्ची न आने को लेकर की गई जिस पर डीएम ने जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह को निर्देश दिए कि वे स्वयं मामले को गम्भीरता पूर्वक देखें ओर गन्ना पर्ची के मामले में किसानों की हर सम्भव मदद करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहंुचकर डीएम ने लम्बित प्रकरणों की समीक्षा किया तो ज्ञात हुआ कि तहसील करनैलगंज में एक भी शिकायत निस्तारण के लिए लम्बित नहीं है। इसी प्रकार तहसील सदर में निस्तारण का प्रतिशत 96, तरबगंज में 96 व मनकापुर में 88 प्रतिशत रहा है। चारों तहसीलों को मिलाकर अब तक समाधान दिवस में कुल 7658 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में वेद प्रकाया मिश्र ने डीएम को प्रार्थनपत्र देकर अवगत कराया कि वह गम्भीर बीमारी से ग्रसित है उसे मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद दिलाई जाय। डीएम ने एसडीएम करनैलगंज को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिएण् हैं। लोहंगपुर परसपुर के प्रधान द्वारा शिकायत की गई कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा सड़क पर लगे खडन्जे को उखाड़कर ग्राम समाज व जल मग्न भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। डीएम ने तहसीलदार को जांच सौंप कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। सीम अहमद पुत्र यूनुस ने सोनादासी पुरवा निवासी जावेद अहमद द्वारा एक लाख रूपए का फर्जी चेक देने की शिकायत की जिस पर एसपी ने कार्यवाही करने के निर्देश एसएचओ करनैलगंज को दिए हैं। इसके अलावा समाधान दिवस में खाद्यान्न, पेंशन तथा भूमि विवाद से सम्बन्धित मामले प्राप्त हुए जिन पर कार्यवाही के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 126 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमे से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष शिकायतों के ससमय निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम करनैलगंज आर0के0 वर्मा, सीओ जटा शंकर राव, पीडी सेवाराम चैधरी, डीपीआरओ घनश्याम सागर, बीएसए मनीराम सिंह, सभी थानाध्यक्ष, व अन्य अधिकारीगण एवं फरियादी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *