Home > पूर्वी उ०प्र० > भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए वरदान साबित हो रहा अमृत सरोवर

भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए वरदान साबित हो रहा अमृत सरोवर

उरई/जलौन। जल ही जीवन है जो अनमोल है, बिना इसके कुछ संभव नहीं है। इस सोच को साकार बनाने के लिए कदौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बागी के मजरा नजीरपुर में पहचान खो चुके पोखर का अमृत सरोवर के तहत सुंदरीकरण कराया गया है। जिसमें भीषण गर्मी में भी छह से सात फीट पानी उपलब्ध है। जो पशु पक्षियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। ग्राम पंचायत बागी के मजरा नजीरपुर में पोखरा अमृत सरोवर बनकर तैयार हैं। भीषण गर्मी में ग्रामीणों के साथ पशु पक्षियों में भी पेयजल की मांग अधिक है। ग्रामीण तो व्यवस्था कर लेते हैं, लेकिन पशु पक्षियों के लिए यह अमृत सरोवर वरदान साबित हो रहा है। पशु पक्षी झुंड में पहुंचकर तालाब से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। ग्राम पंचायत नाका स्थित अमृत सरोवर में भरे पानी से लोगों के साथ साथ पशु पक्षियों को लाभ मिल रहा है। विगत दिनों निरीक्षण में जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने भी अमृत सरोवरों की तारीफ की थी। और शासन से धनराशि स्वीकृति के लिए पत्र लिखा था। बागी गांव के प्रधान राजबहादुर ने बताया कि अस्तित्व खो चुके पोखर का अमृत सरोवर के तहत सुंदरीकरण हो जाने के बाद दोपहर बाद पशु पक्षियों के झुंड के साथ, गांव के युवा भी नहाने के लिए जुटना शुरू हो जाते है। सरोवर में छह से सात फीट साफ पानी उपलब्ध रहता है। अवर अभियंता अरविंद पाल ने कहा कि अमृत सरोवरों में पथ प्रकाश सहित अन्य कार्यों के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *