Home > पूर्वी उ०प्र० > प्राथमिक विद्यालय महेशभारी, प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर में तीन दिवसीय किशोरी योजना के अंतर्गत किशोरी प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया।

प्राथमिक विद्यालय महेशभारी, प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर में तीन दिवसीय किशोरी योजना के अंतर्गत किशोरी प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया।

दिनांक 27 दिसम्बर, 2019

बलरामपुर। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महिला शक्ति केन्द्र योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड बलरामपुर के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय महेशभारी, प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर में तीन दिवसीय किशोरी योजना के अंतर्गत किशोरी प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया।

              प्राथमिक विद्यालय महेशभारी, प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर में तीन दिवसीय पोषण सखी मीरा तिवारी ने पोषण अभियान, किशोरी शक्ति योजना, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, मिशन इन्द्र धनुष, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया गया व पोषण एवं स्वास्थ के प्रति जागरूक किया। योग शिक्षक पुष्पेंद्र व शिवराम गुप्ता  ने योगाभ्यास भी कराया।

                महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विधवा पेंशन, कन्या सुमंगला योजना व समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, वृद्धा पेंशन व मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, कानून व महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सीडीपीओ देहात ने महिलाओं से संबन्धित योजनाओं की जानकारी दी।

                इस मौके पर महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा, सीडीपीओ, मुख्य सेविका सुमनलता, केशकुमारी पाठक एवं कार्यकत्री गीता जैसवाल, श्रुतिकीर्ति व ग्रामीण महिलाएं आदि उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *