Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अवैध कच्ची शराब बनाने में लिप्त चार पुरुष एक महिला को किया गिरफ्तार

अवैध कच्ची शराब बनाने में लिप्त चार पुरुष एक महिला को किया गिरफ्तार

20 लीटर अवैध कच्ची शराब 5 कुंटल लहन किया बरामद
अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मोतीगंज पुलिस वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अवैध कच्ची शराब बनाने वाले कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी कर 4 पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार कर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व भारी मात्रा में लहन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किया।


मोतीगंज थाना अध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर लगातार छापेमारी की जा रही है। और वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। उप निरीक्षकों की अलग-अलग टीमें गठित कर छापेमारी कर उप निरीक्षक भोला शंकर हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह कांस्टेबल प्रदीप कुमार कांस्टेबल मृत्युंजय कुमार व महिला कांस्टेबल लाजवंती की टीम द्वारा नई बस्ती इमलिया में छापेमारी करने के दौरान शराब बनाने में मशगूल प्रभावती पत्नी राम छबीले को शराब बनाते समय तैयार 10 लीटर अवैध कच्ची शराब करीब 2 कुंटल लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया शराब बनाने में लिप्त महिला प्रभावती के विरुद्ध धारा 60/60 (2) धार 272 भा द व के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा तथा दूसरे टीम के उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव कांस्टेबल राम सिंह कांस्टेबल निखिल राठोर महिला कांस्टेबल नीरज यादव महिला कांस्टेबल सीमा सिंह की टीम द्वारा पेड़ारन के मजरा केवलपुरा मैं छापेमारी के दौरान शराब बनाते समय रामदेव पुत्र बदलू सीताराम पुत्र बदलू जगराम पुत्र संतराम व चंद्रभान पुत्र रामलाल को अवैध कच्ची शराब बनाते समय 3 कुंटल लहान शराब बनाने के उपकरण तथा तैयार 10 लीटर जहरीली अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *