Home > स्थानीय समाचार > मंडलायुक्त ने ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट के अंतर्गत कराये जा रहे फेज-1 के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

मंडलायुक्त ने ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट के अंतर्गत कराये जा रहे फेज-1 के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

*लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने बुधवार को प्राधिकरण भवन में बैठक की। इस दौरान उन्होंने ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट के अंतर्गत कराये जा रहे फेज-1 के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस मौके पर मंडलायुक्त के समक्ष सिटी डेवलपमेंट प्लान और सिटी लाॅजिस्टिक प्लान का प्रेजेन्टेशन भी दिया गया।
ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट के सम्बंध में उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि फेज-1 के अंतर्गत आई0आई0एम0 रोड से पक्का पुल तक कराये जा रहे बंधा चैड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। जिसमें पाइलिंग, अर्थ फिलिंग आदि का 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी तरह गऊ घाट पुल का कार्य भी प्रगति पर है। मण्डलायुक्त ने प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि एक बार पुनः एलाइनमेंट की समीक्षा कर ली जाए और प्रयास किया जाए कि एलिवेटेड पार्ट को कम करके बंधा रोड का अधिक इस्तेमाल किया जाए। इसके बाद कंस्लटेंट द्वारा सिटी लाॅजिस्टिक प्लान व सिटी डेवलपमेंट प्लान का प्रोजेन्टेशन दिया गया। इसमें मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि शहर के प्रमुख बाजारों व मंडियों का फील्ड सर्वे करा लिया जाए और बाजारों में जिन रास्तों से माल वाहक वाहन आते हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए लाॅजिस्टिक प्लान तैयार कराया जाए। उन्होंने कहा कि आउटर रिंग रोड पर मंडियों को शिफ्ट करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए। बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार, अधीक्षण अभियंता ए0के0 सिंह, नगर नियोजक के0के0 गौतम, विशेष कार्याधिकारी अरूण कुमार सिंह, प्रिया सिंह, अरविंद त्रिपाठी, डी0के0 सिंह, देवांश त्रिवेदी, श्रद्धा चैधरी, अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह व मनोज सागर समेत अन्य अधिकारी व कंस्लटेंट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *