Home > पूर्वी उ०प्र० > जनपद में धूमधाम से मनायी जायेगी गांधी जयन्ती गांधी जयन्ती 02 अक्टूबर को परम्परागत रूप से हर्षउल्लासपूर्वक एवं गरिमामय ढंग से मनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न-

जनपद में धूमधाम से मनायी जायेगी गांधी जयन्ती गांधी जयन्ती 02 अक्टूबर को परम्परागत रूप से हर्षउल्लासपूर्वक एवं गरिमामय ढंग से मनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न-

रिपोर्टर संदीप


बलरामपुर। 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती हर्षोउल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। बैठक में गांधी जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर चर्चा की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने गांधी जयन्ती के अवसर पर विशेष साफ-सफाई का अभियान चलाये जाने का निर्देश संबन्धित अधिकारी को दिया। गांधी जयन्ती के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, बलरामपुर के संयोजक में प्रातः 6ः00 बजे से प्रभात्फेरी निकाली जायेगी, जो 6ः30 बजे नगर क्षेत्र एम.पी0.पी. इण्टर कालेज से अम्बेडकर चैराहा होते हुये मेजर चैराहा से पुरानी चैक होकर वीर विनय चैक तक जायेगी तथा ग्रामीण क्षेत्र में बीएसए की देखरेख में प्रभात्फेरी निकाली जायेगी। प्रातः 07ः00 बजे से तेज चाल प्रतियोगिता स्पोर्ट स्टेडियम में किया जायेगा। 07ः30 बजे बलरामपुर मार्ग व मलीन बस्तियों की साफ-सफाई की व्यवस्था ईओ नगर पालिका करायेगें। प्रातः 8ः00 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। प्रातः 8ः05बजे से 8ः30 से समस्त कार्यालय/विद्यालयों एवं संस्थाओं से संबन्धित कार्यालयाध्यक्ष/प्रधानाचार्य एवं संस्थाध्यक्ष द्वारा गाँधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण तत्पश्चात् महापुरूषों के जीवन-संघर्ष, उनकी देशसेवा तथा उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला जायेगा। प्रातः 09ः00 बजे से 11ः00 बजे तक अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बलरामपुर मलीन बस्तियों में विशेष साफ-सफाई,चूना छिड़काव आदि का आयोजन किया जायेगा। 9ः00 बजे जिला कस्तूरबा बालिका विद्यालय में जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कार वितरण किया जायेगा। पूर्वाह्न 11ः30 बजे महिला एवं पुरुष हास्पिटल में मरीजो को फल वितरण सीएमओ द्वारा किया जायेगा। अपराह्न 3 बजे एमपीपी इण्टर कालेज में गाँधी दर्शन एवं स्वच्छता की प्रासंगिता’’ विषय पर गोष्ठी होगी। साथ ही महापुरुषों के जीवन पर आधारित वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता होगा। संपूर्ण दिवस समस्त गांधी ग्रामों में जिला पंचायत राज अधिकारी विद्यालयों में प्रभात्फेरी, ध्वजारोहण, गांधीजी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण तथा विचार गोष्ठी/सांस्कृतिक कार्यक्रम करायेंगें।
अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गांधी जयन्ती के अवसर पर सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक ससमय से करेंगें।
बैठक में एडीएम, एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़, तहसीलदार तुलसीपुर कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, डीएसटीओ, कोषाधिकारी बलरामपुर, जल निगम मनोज कुमार सिंह, वनाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, जीएसटी अधिकारी इम्तियाज सिद्दीकी, नगर पालिका बलरामपुर राकेश कुमार जायसवाल, ईओ तुलसीपुर, नाजिर कलेक्ट्रेट राजेश कुमार व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *