Home > पूर्वी उ०प्र० > राजनीति विज्ञान विभाग में विभागीय पुस्तकालय का उद्घाटन

राजनीति विज्ञान विभाग में विभागीय पुस्तकालय का उद्घाटन


बलरामपुर-के राजनीति विज्ञान विभाग में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर जे एन लाल के सहयोग से विभागीय पुस्तकालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एन के सिंह ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जे एन लाल व विशिष्ठ अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रबन्ध समिति के सचिव कर्नल मोहंता , डॉ डी एन शाही, पूर्व सांसद दद्न मिश्रा व डॉ अनुराग रत्न रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ तथा स्वागत उद्बोधन विभागाध्यक्ष प्रखर त्रिपाठी ने किया।
मुख्य अतिथि डॉ जे एन लाल ने कहा कि एम एल के महाविद्यालय से हमारी छः दशकों की यादें जुड़ी हैं और इन यादों की साक्षी अपनी समस्त पुस्तकों को राजनीति विज्ञान विभाग के नवसृजित पुस्तकालय को समर्पित करता हूँ।
प्राचार्य डॉ एन के सिंह ने अध्यक्षीय भाषण में डॉ जे एन लाल से जुड़ी पुरानी बातों का स्मरण करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन डॉ आशीष लाल ने किया।
राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर नागेंद्र सिंह, डॉक्टर तुलसीश दुबे, डॉ श्रीमती मनोज सिंह, प्रमोद यादव व परिचर अजय सिंह एवं विभाग के छात्र- छात्राओं ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग किया ।
इस अवसर पर डॉ अमर नाथ मिश्रा, अशोक गुप्ता, बृजेंद्र सिंह, अजीत श्रीवास्तव, डॉ देवेंद्र चौहान, सुजीत शुक्ला, वरुण सिंह सहित महाविद्यालय के कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *