Home > पूर्वी उ०प्र० > बगैर हेलमेट के वाहन चलाने व् तीन सवारी बैठाने वालों की अब खैर नही

बगैर हेलमेट के वाहन चलाने व् तीन सवारी बैठाने वालों की अब खैर नही

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ मुजतबा खाँ की रिपोर्ट

भेलसर(फ़ैजाबाद)। करीब एक माह से अयोध्या मामले को लेकर व्यस्त रहने वाली मवई पुलिस को जब कुछ राहत मिली तो उसने अपना ध्यान वाहन चेकिंग में लगा दिया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मवई थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव के नेतृत्व में मवई चौराहा स्थित ओवरब्रिज के समीप शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में चलाये जा रहे वाहन चालकों में चेकिंग अभियान से हड़कम्प मच गया।वाहन चेकिंग की जानकारी मिलने पर जिन वाहन चालकों के पास गाड़ी के कागजात नहीं थे वे वाहन चालक पुलिस की नजरों से बचते हुये दूसरे रास्ते से निकलते हुये देखे गये चालाक किस्म के वाहन चालक तो रास्ता काट कर निकल गये लेकिन सीधे साधे वाहन चालक पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के रूप में लगाये गए जाल में फँसते गये।प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने बताया कि आज हुये वाहन चेकिंग अभियान में 10 दो पहिया वाहनों को सीज कर दिया गया।चन्द्रभान यादव ने बताया कि दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने तथा बगैर हेलमेट के बाइक चलाने पर वाहन चालकों पर कार्रवाई की जायेगी।वाहन चेकिंग अभियान में उप निरीक्षक राजीव सागर,सिपाही नरेंद्र प्रताप सिंह यादव,अशोक यादव प्रथम,उदयभान सिंह यादव आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *