Home > स्थानीय समाचार > मास्टर शेफ ऑफ लखनऊ सीजन 2 के विनर रहे विजय विश्वास, 50 लोगो को एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया

मास्टर शेफ ऑफ लखनऊ सीजन 2 के विनर रहे विजय विश्वास, 50 लोगो को एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया

धीरेन्द्र मिश्रा
लखनऊ। फेम इंडिया द्वारा आयोजित मास्टर शेफ ऑफ लखनऊ सीजन-2 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रतिभागियो मे से फाइनल राउण्ड मे पहुचने वाले प्रतिभागियो के मध्य लाइव कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता मे चयनित विनर के नाम की घोषणा 22 नवम्बर को गोमती नगर स्थित अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान मे की गई। कार्यक्रम मे ब्रजेश पाठक(कानून एवं विधि मंत्री), दयाशंकर सिंह(प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा), महंत दिव्यागिरी( मनकामनेश्वर मंदिर) बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही। मास्टर शेफ ऑफ लखनऊ सीजन-2 के लिए लखनऊ मे दो को लाइव कुकिंग से भी गुजरना पड़ा। प्रतियोगिता के दौरान शबाहत हुसैन, आरती श्रीवास्तव, हरमीत सिंह, नलिनी शर्मा, कमल देव, सिद्धार्थ भूटानी व हरदयाल मौर्या निर्णायक मण्डल मे रहे। कार्यक्रम की शुरूआत अंकिता बाजपेयी ने गणेश वंदना पर नृत्य करके किया। फेम इण्डिया के प्रोपराटर मुकेश मिश्रा ने कहा कि मास्टर शेफ ऑफ लखनऊ सीजन-1 से भी बेहतरीन प्रयास सीजन-2 मे किया गया है। सभी प्रतिभागियो ने पूरी मेहनत के साथ प्रयास किया। नतीजो मे पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लाइव कुकिंग का भी आयोजन किया गया था। इस तरह की प्रतियोगिता से प्रतिभागियो के अन्दर की छुपी प्रतिभा निकलकर सामने आती है जिससे उनके अन्दर छुपे हुनर को लोग दूर दूर तक जानते है मास्टर शेफ ऑफ लखनऊ सीजन-1 मे मोहित सिंह ने विनर का खिताब जीता था और आज भी पुरूष वर्ग के ही विजय विश्वास ने सीजन-2 का खिताब जीता है। फेम इण्डिया के द्वारा सभी को एक मंच उपलब्ध कराने का काम किया गया है जिससे वह अपनी प्रतिभा को निकाल कर सबके सामने ला सके हालांकि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन फेम इण्डिया ने अभी लखनऊ मे ही किया है लेकिन जिस तरह से प्रतिभागियो की रूचि सीजन-2 मे देखने को मिली है उसको देखकर हम लोग प्रयास करेंगे कि इसे लखनऊ के बाहर भी कराया जाए जिससे लोगो को ऐसे मंच लखनऊ के बाहर भी मिल सके। कार्यक्रम मे फैरी डांस अकेडमी की तरफ से नन्हे बच्चो ने नृत्य पर अपनी प्रतिभा दिखाई। मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक, दयाशंकर सिंह व मंहत दिव्या गिरी ने फेम इण्डिया के प्रोपराटर मुकेश मिश्रा की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनो से सच मे लोगो को एक मंच प्राप्त होता है। जिससे उनके अन्दर की झिझक और दबी हुई प्रतिभा निकलकर सामने आती है फेम इण्डिया के द्वारा सभी को एक मंच प्रदान करने का काम किया गया है। फेम इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड से 50 लोगो को नवाजा गया फेम इण्डिया के द्वारा आयोजित मास्टर शेफ आॅफ लखनऊ सीजन -2 मे विजय विश्वास ने विनर का खिताब जीता। जिस पर विजय विश्वास को एलजी कम्पनी की तरफ से माइक्रोवेव ओवन देकर सम्मानित किया गया। प्रथम रनर विनीत यादव को मिक्सी व द्वितीय रनर गुन्जन जायसवाल को ग्राइंडर देकर सम्मानित किया गया। अभिसार साहू, प्रतिमा तिवारी, गीता भार्गव, महक खान, नशरीन खान, निहारिका आहूजा, हीरा अल्वी, शाइना बेग, प्रभ सिमरन, नीतिका सक्सेना को सान्तवना प्राइज देकर सम्मानित किया गया। सीजन-1 के विनर रहे मोहित सिंह ने तीनो विनरो को शेफ कोट पहनाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही कार्यक्रम मे अपने अपने क्षेत्रो मे नाम रोशन करने वाले पचास लोगो को फेम इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। आकाशवाणी की शालिनी सिंह के साथ रितिक व राहुल ने सम्भाली एंकरिंग। फेम इण्डिया सम्मान कार्यक्रम मे फेम इण्डिया के प्रोपराटर मुकेश मिश्रा ने अपनी विकलांगता पर कहा की मै जन्म से बैशाखियो के साहरे नही था। कक्षा 8 का छात्र था। और मेरे पिता जी पुलिस मे सब इन्स्पेक्टर थे तब तक मै पूरी तरह फिट था उसी दौरान तेज बुखार आया जिसने मुझे जीवन भर के लिए बैशाखियो के साहरे कर दिया। हालांकि मेरे पिता जी ने बहुत कोशिश की बिना वर्दी बदले ही तीन दिन तक अस्पतालो मे दौड़ते रहे और मुझे पीजीआई मे भर्ती भी कराया तब डाक्टरो ने बताया कि पैरालायसिस का अटैक है। जिसके कारण मै बैशाखियो पर आ गया लेकिन पिता जी की हिम्मत और साहस से आज इतना चलता हू कि मुझे अहसास ही नही होता कि मै बैशाखियो के साहरे हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *