Home > पूर्वी उ०प्र० > गोरखपुर > बलरामपुर में साईं बाबा की समाधि के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित छठवां स्थापना दिवसोत्सव

बलरामपुर में साईं बाबा की समाधि के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित छठवां स्थापना दिवसोत्सव

इकबाल खान
बलरामपुर। नगर के झारखंडी श्री महादेव जी मंदिर परिसर”में श्री साईं बाबा की समाधि के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित *छठवां स्थापना दिवसोत्सव* कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य भजन संध्या, एवं “”विशाल भंडारा””का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चेयरमैन एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीस ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व साईं राम के दर्शन के बाद मन में एक जिज्ञासा हुई के मंदिर का निर्माण कराया जाए बलरामपुर से झारखंडी मंदिर में एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया तभी से प्रत्येक वर्ष स्थापना के समय कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें 100 घंटे का अखंड साईं नाम जाप 6 नवंबर 6 नवंबर से 6 नवंबर से 7 नवंबर तक तथा संगीतमय रामकथा ओम साईं नाथ स्वतनमंजरी पाठ कथा 10 नंबर को भव्य भजन संध्या के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया शिरडी धाम से पालकी का त्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्रा , बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम , विधायक कैलाश नाथ शुक्ला हनुमानगढ़ी के महंत महेंद्र दास महाराज ,‌डी पी सिंह मीडिया प्रभारी भाजपा, आयोजक धीरेंद्र प्रताप सिंह,धीरू सिंह चेयरमैन एस एस सी ग्रुप आफ कंम्पनीज के मालिक ने पालकी की पूजा अर्चना एवं आरती करके शोभा यात्रा निकाली तथा साईं मंदिर में पूजा अर्चना की गई उक्त अवसर पर आयोजक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा श्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्रा सदर विधायक पलटू राम तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला क्षेत्राधिकारी पुलिस ओपी सिंह जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह जिला महामंत्री डॉ राजेश सिंह पिंकू, रविंदर गुप्ता कमलापुरी को आयोजक ने सम्मानित किया उक्त अवसर पर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय शर्मा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी विजेंद्र तिवारी, हिमांशु शुक्ला ,अभिषेक द्विवेदी एडवोकेट,सुरेश गुप्ता, रवि मिश्रा व आदि काफी संख्या में लोग महिला पुरुष बच्चे मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *