Home > पूर्वी उ०प्र० > भूमि विवादों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी द्वारा 11 थानों मे 22 टीमों का गठन

भूमि विवादों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी द्वारा 11 थानों मे 22 टीमों का गठन

  वीरेंद्र 
मऊ | उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर ’’श्रावस्ती माॅडल’’ के तहत भूमि विवादों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई जनपद के 11 थानों मे 22 टीमों का गठन किया गया है। आज हर टीमों द्वारा गावों मे जाकर भूमि विवादों का निस्तारण किया गया।जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु एवं पुलिस अधीक्षक ललीत कुमार द्वारा सभी थानो का तथा ग्रामसभा हरपुर विकास खण्ड परदहां मे जाकर भूमि विवाद से सम्बन्धित सभी मामलों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सभी टीम प्रभारियों को निर्देश दिये कि गांवों मे एक-एक कर सभी मामलों का निस्तारण करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होनी चाहिए। इस अभियान के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एवं सभी उप जिलाधिकारी द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों मे भी श्रावस्ती माडल के तहत लगाये गावों का निरीक्षण किया गया। भूमि विवाद के सम्बन्धित 90 मामलों मे से 79 मामलों का निस्तारण किया गया। उक्त अवसर ग्रामसभा जमदरा, करउत, ठकुरमनपुरा, हरपुर, कसारा, देवकली विशुनपुरा, चन्द्रभानपुर, मुन्शीपुरा, सुरहुरपुर, तुलसीपुर कुढ़वा, हकीकतपुर, सनेगपुर, सुवाह, कटघराशंकर, कुरंगा, सियरही बर्जला, बरूहाॅ, टेघना, चिरैयाकोट, जमीन काजी हसन, सिहोरभार, करजौली मे जाकर भूमि विवाद से सम्बन्धित सभी मामलों का गावों मे टीमों द्वारा निस्तारण किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *