Home > पूर्वी उ०प्र० > मोबाईल चार्जर युक्त मोड्यूल2 स्ट्डी सौलर लैम्प का वितरण कार्य शुरू

मोबाईल चार्जर युक्त मोड्यूल2 स्ट्डी सौलर लैम्प का वितरण कार्य शुरू

विष्णु गुप्ता
दुद्धी सोनभद्र | उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत इंटेंसिव ब्लॉक दुद्धी के मदरसा कादरिया गर्ल्स कॉलेज मल्देवा में शुक्रवार को *मोबाईल चार्जर युक्त स्ट्डी सौलर लैम्प मोड्यूल2* वितरण कार्य का शुभारंभ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक एंकर पर्सन जय कुमार जोशी के हाथों वितरण कर किया गया। इस अवसर पर बीएपी जय कुमार जोशी ने बताये कि ब्लॉक् दुद्धी के ग्राम खजुरी में भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सहयोग से उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं आईआईटी मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान में *70 लाख सौर ऊर्जा लैम्प योजना* संचालित की जा रही है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं (एसेम्बलर) लैम्प बनाती है एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में जा जाकर महिलाएं (डिस्ट्रीब्यूटर) 700 रु की वास्तविक लागत वाली लैम्प मात्र 100 रु में उन छात्रों को वितरण करती है जो किरौसिन तेल वाली ढ़िबरी में पढ़ाई करने को मजबूर हैं,इससे उनके आँखों एवं मस्तिष्क पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था। 100रु में सौलर लैम्प पाकर बच्चे स्वच्छ प्रकाश में बिना किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव से पढ़ाई कर पाते हैं। आजकल हर घर में सामान्य या एंड्रॉइड मोबाइल फोन है पर जिन घरों में बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है उन्हें मोबाईल फोन चार्ज करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जहाँ भी डिस्ट्रीब्यूटर लैम्प वितरण करने जाती उन्हें यह समस्या सुनने को मिलती थी। माँग को देखते हुए ही आईआईटी मुम्बई के इंजीनियरों ने *मोबाइल चार्जर युक्त स्ट्डी सौलर लैम्प* डिजाइन किए जिसे *मोड्यूल2* के नाम से भी जानते हैं सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद इसे धरातल पर उतारा गया एवं छात्रों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसकी वास्तविक कीमत 1200रु है पर छात्रों को मात्र 400रु की अदायगी पर मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के लैम्पों का वारण्टी पीरियड 31 दिसम्बर 2018 ही है। लैम्प खराब होने पर लाभार्थियों को लैम्प के साथ जीवन ज्योति प्रेरणा संकुल संघ के कार्यालय आना होगा जहाँ निःशुल्क लैम्प को ठीक कर उन्हें वापस दे दिया जाएगा। पूछे जाने पर डिस्ट्रीब्यूटर नजरानी ने दोनों मोड्यूल में प्रमुख अंतरों को इस प्रकार से बताये-
(1)मॉडल1 में सोलर पैनल 2.5 W का है जबकि मॉडल2 में 5W,
(2) मॉडल1 में बैटरी की क्षमता 2100MH का है जबकि मॉडल2 में 4200MH,
(3) मॉडल 1 में पीसीबी छोटा है जो चार्जर रहित है जबकि मॉडल2 में पीसीबी बड़ा एवं चार्जर मोबाइल सहित,
(4) मॉडल1 का मार्केटिंग रेट 700रु एवं वितरण रेट 100रु, जबकि मॉडल 2 का मार्केटिंग रेट 1200रु एवं वितरण रेट 400रु,
इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल रूही एरम , अरीबा साबरी , डिस्ट्रीब्यूटर नजरानी आदि मौजूद रहे। सभी ने सरकार के इस योजना की काफी तारीफ किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *